भागलपुर पुल हादसे को लेकर बिहार में राजनीति काफी तेज हो गयी है. बिहार सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने मामले में बीजेपी पर सीधा हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज पुल को भाजपा ने गिराया है. हमलोग पुल बना रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग पुल को गिरा रहे हैं. लालू यादव के बड़े बेटे के इस आरोप से राजनीति और गरमा गयी है. बता दें कि खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल रविवार की शाम अचानक से गिर गया था. मामले की जांच का जिम्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को सौंपा है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल गिरने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले की जांच पटना हाइकोर्ट के सिटिंग जज या सीबीआइ से करायी जाये ताकि मामले का खुलासा हो सके. इसके साथ ही, उन्होंने तेजस्वी यादव को मामले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की है. तेज प्रताप यादव सम्राट चौधरी के इस्तीफे की मांग पर भड़क गए. साथ ही, वो बीजेपी पर हमलावर हो गए.
Also Read: बिहार: माइक्रो फाइनेंस कंपनी से मैनेजर को बंधक बना 21.42 लाख लूटा, चाकू से दो कर्मचारियों को किया घायल
सुशील मोदी ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट महासेतु का एक हिस्सा टूटने को लेकर सरकार को घेरा. क्या महासेतु मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कोई कार्रवाई करेंगे? जो लोग गैसल रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर नीतीश के इस्तीफा देने की कथा सुना रहे थे, वे पुल के पाये ढहने पर चुप क्यों हैं? पूर्व पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल के एक हिस्से को गिरने पर कहा है कि यह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की लापरवाही की भेंट चढ़ गया. इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेनी चाहिए.