17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tejashwi Yadav News: मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दिया अल्टीमेटम, कहा- सीएम हाउस का घेराव करेंगे

Tejashwi Yadav News: बिहार सरकार (Bihar Govt) में मंत्री रामसूरत कुमार राय (Ram Surat Kumar Rai) के भाई की गिरफ्तारी को लेकर सदन से सड़क तक आंदोलनरत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अल्टीमेटम दे दिया है.

Tejashwi Yadav News: बिहार सरकार (Bihar Govt) में राजस्व मंत्री रामसूरत कुमार राय (Ram Surat Kumar Rai) के भाई की गिरफ्तारी को लेकर सदन से सड़क तक आंदोलनरत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अल्टीमेटम (ultimatum) दे दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर एक हफ्ते के अंदर मंत्री के भाई की गिरफ्तारी और स्कूल को बंद नहीं कराया गया तो सीएम हाउस का घेराव किया जायेगा.

शराब का अवैध व्यापार करने के मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद भी राजस्व मंत्री राम सूरत कुमार के भाई की गिरफ्तारी न होना और मंत्री की इस मामले में कथित संलिप्तता पर राज्य मंत्री परिषद से बाहर न किये जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब सीधे सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

कहा कि महीनों बाद भी अगर शराबकांड में लिप्त परिसर मालिक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो साफ है कि मंत्री रामसूरत राय ने अपने भाई के बचाव में कार्यवाही नही करने का मुख्यमंत्री पर दबाव बनाया हुआ है. राजद नेता ने सीएम नीतीश से पूछा कि शराबबंदी कानून तहत एफआईआर नामजद होते हुए जब्त होने वाले वाहन मालिक और परिसर मालिक के साथ क्या किया जाता है? क्या भाजपा मंत्री के दबाव में गिरफ्तारी नहीं हो पाई? मुख्यमंत्री साफ करें क्योंकि हालात तो यही कहते हैं.

आगे कहा कि मंत्री रामसूरत राय ने मीडिया को ऐसे ही किसी एग्रीमेंट की कुछ पंक्तियां पढ़कर सुनाई थी और कहा था कि सोमवार को वह उस एग्रीमेंट की कॉपी मीडिया को सौंप देंगे लेकिन आज 17 मार्च तक भी उन्होंने वह कागजात और एग्रीमेंट नहीं दिखाए. क्यों नहीं दिखाए? मंत्री इसका जवाब दें.

कहा कि शराब व्यापार में लिप्त मंत्री, भाजपा और मंत्री रामसूरत राय व उनके भाई के विरुद्ध पेश किए गए सबूतों का कोई जवाब नहीं है. जो आरोप लग रहे हैं उसका सामना करने के बजाय कुतर्क दे रहे हैं, इधर उधर की हाक रहे हैं. साफ है कि शराबबंदी सिर्फ़ गरीबों पर लागू है.

Tejashwi Yadav: तो सीएम आवास में खुलवा लें ठेका

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारी एविडेंस होने के बावजूद भी मंत्री के भाई की गिरफ्तारी अगर मुख्यमंत्री जी नहीं करवा पा रहे है तो अब सीएम आवास में ही शराब ठेका खुलवा लें जिससे मंत्रियों को बचाया जा सके. कहा कि अगर मंत्री को यह लगता है कि आरोप गलत है तो मुझ पर मानहानि का दावा करें, मैं भी इंतजार कर रहा हूं. एक अप्रैल तक कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री आवास में ही ठेका खुलवा देना चाहिए. मंत्री के भाई की गिरफ्तारी के लिए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को अल्टीमेटम देने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Tejashwi Yadav: मेरे पिता ने जब हटाया था डीएम को

राजस्व मंत्री के खानदान वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके भाई ओर भांजे तक विभिन्न मामलों में आरोपी हैं. मेरे पिता जब मुख्यमंत्री थे, तब इन्हीं के भाई को उस समय डीएम ने थप्पड़ मारा था, तब मेरे पिता ने ही डीएम को वहां से हटा दिया था. ऐसे में वह मेरे खानदान को चैलेंज कैसे कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि इस मामले में मंत्री और उनके भाई की भी सीडीआर सार्वजनिक की जाये. उन्होंने कहा कि जिस वाहन से शराब मिली ,उसके मालिक मंत्री के भाई हंसलाल राय हैं.

Also Read: व्याकुल मत होईए…ऐसे सदन नहीं चलेगा, मंत्री सम्राट चौधरी ने दी नसीहत तो भड़के विधानसभा अध्यक्ष, देखें-VIDEO

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें