बिहार में जल्द ही शिक्षक नियुक्ति का एक और चरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के अगले चरम में 1,10,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसकी जानकारी राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. उन्होंने अभ्यर्थियों को तैयार रहने और मेहनत जारी रखने को भी कहा है.
तेजस्वी यादव ने क्या किया पोस्ट
डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपन बिहार, नौकरियां अपार.. शिक्षक भर्ती परीक्षा के ऐतिहासिक प्रथम चरण में 1,22,324 अभ्यर्थी सफल हो चुके है. दूसरे चरण में 1,10,000 से अधिक शिक्षकों की फिर से नियुक्ति की जाएगी. सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी और मेहनत जारी रखें.”
शिक्षा विभाग बीपीएससी से मांगने जा रहा रिक्तियां
दरअसल, शिक्षा विभाग जल्द ही बिहार लोक सेवा आयोग से बची हुई रिक्तियों की जानकारी मांग सकता है. यह जानकारी मिलने के बाद ही तय हो पाएगा कि किस विषय में कितने शिक्षकों की भर्ती होनी हैं. हालांकि, यह तय है कि जल्द शुरू होने वाले शिक्षक नियोजन में अधिकतर नियुक्तियां माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों से संबंधित होंगी. अगले चरण की नियुक्ति के लिए अधियाचना की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होगी. वहीं इसके लिए विज्ञापन की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होने की संभावना है.
एक लाख दस हजार रिक्तियां संभावित
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए कुल 90,804 रिक्त पदों में से केवल 49,905 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इस तरह 40,899 पद अभी भी खाली हैं. अगर इसमें प्लस टू स्कूलों के लिए हाल ही में सृजित 37,710 पदों को जोड़ दें तो कुल संभावित रिक्तियों की संख्या 78,609 होगी. वहीं, कक्षा छह से आठ तक के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 31,982 है. अगर इन सभी को एक साथ जोड़ दें तो लगभग एक लाख दस हजार रिक्तियां संभावित हैं, जिन पर अगले चरण में नियुक्तियां होनी हैं.
रोस्टर क्लीयरेंस की वजह से अधियाचना में हो सकती है देरी
अगले चरण में होने वाली नियुक्तियों को लेकर हाल ही में शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग के बीच एक अनौपचारिक बैठक भी हुई थी. विभाग ने नियुक्ति को लेकर 69 हजार से ज्यादा पदों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस भी कर लिया है. लेकिन, पहले चरण की भर्ती में खाली रह गए पदों के लिए एक बार फिर से रोस्टर क्लीयरेंस कराना होगा. इस कारण अधियाचना भेजने में समय लग सकता है. फिलहाल यह तय है कि शिक्षक नियोजन के अगले चरण में एक बार फिर प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों की संख्या अधिक होगी.
Also Read: BPSC TRE 2023: शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की होगी जरूरतपहले फेज के अभ्यर्थियों को सीएम देंगे नियुक्ति पत्र
शिक्षक नियुक्ति के पहले फेज के तहत नियुक्त हुए शिक्षकों में से 25 हजार अध्यापकों को दो नवंबर को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा. नियुक्ति पत्र का वितरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. नियुक्ति पत्र में ही उस स्कूल का नाम भी अंकित रहेगा, जहां शिक्षक को योगदान करना है. तीन नवंबर को सभी शिक्षक निर्धारित स्कूलों में योगदान देंगे. गांधी मैदान में तीन बजे नियुक्त पत्र वितरण समारोह होगा. यह जानकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जारी की है. इन 25 हजार के अलावा अन्य शिक्षकों को जिला अधिकारी नियुक्ति पत्र बांटेंगे.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, कितनी होगी सैलरी, BPSC चेयरमैन ने बताया आगे क्या होगा?गांधी मैदान में बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एससीईआरटी निदेशक को लिखे पत्र में बताया है कि गांधी मैदान में आयोजित समारोह में सभी जिलों के शिक्षक बुलाये जाएंगे. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के शिक्षक शामिल रहेंगे. समारोह में सभी जिलों, सभी वर्गों और सभी श्रेणियों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. काउंसलिंग के बाद 25 हजार शिक्षकों को डीआईईटी/पीटईसी/सीटीई/एससीईआरटी/ बीआईपीएआरडी में ओरिएंटेशन के लिए भेज दिया जायेगा. विद्यालय अध्यापकों को प्रशिक्षण संस्थानों में फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्वड बेसिस पर बुलाया जायेगा. प्रशिक्षण एक नवंबर को समाप्त होगा. यहां से प्रशिक्षित शिक्षक दो नवंबर को बस से सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे. 25 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के बाद दूसरा बैच चार नवंबर से शुरू होगा.
Also Read: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट से नाराज हैं अभ्यर्थी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन