11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को त्योहार से पहले मिली एक और स्पेशल ट्रेन, पटना से इस रुट के लिए होगा परिचालन, देखें शेड्यूल..

Train Running Status: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन के परिचालन का एलान किया है. पटना से राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे कई यात्रियों को लाभ होने वाला है.

Train Running Status: त्योहार से पहले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक और स्पेशल ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है. पटना से राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इससे कई लोगों को फायदा होने वाला है. पटना जं. स्टेशन पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना – राजगीर के बीच स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी की एक और कड़ी जोड़ते हुए पटना – राजगीर के बीच स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या- 03250 डाऊन का पटना जं. स्टेशन से हरी झंडी दिखाते हुए शुभारंभ किया गया है. इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि पटना जं. से राजगीर जाने हेतु इस स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन हेतु अश्विनी वैष्णव, माननीय रेल, संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार को धन्यवाद है. इस ट्रेन का पटना स्टेशन से प्रस्थान समय प्रातः 09/ 20 बजे होगा. इसके बाद इसका राजगीर आगमन-12/ 20 बजे होगा एवं वहीं गाड़ी संख्या -03249 अप, राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल एक्सप्रेस का वापसी में राजगीर स्टेशन से प्रस्थान -15/ 10 एवं पटना आगमन – 18/ 20 बजे होगा.

यात्रियों को होगा काफी फायदा

इस ट्रेन के शुभारंभ के दौरान दीघा के माननीय विधायक संजीव चौरसिया एवं दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, जयंत कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारी सहित यात्री, जनमानस भी मौजूद रहे. बता दें कि इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. यात्रियों के लाभ और अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से पहले भी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया जा चुका है.

Also Read: बिहार के अलग- अलग जिलों में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत, भागलपुर में दो लापता बच्चों की तलाश जारी
रोजाना पटना जंक्शन से सुबह खुलेगी ट्रेन

यह नई ट्रेन रोजाना पटना जंक्शन से सुबह 9:20 में खुलेगी और दोपहर 12:20 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में दोपहर 3:10 बजे यह राजगीर से खुलेगी और शाम 6:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन का शुभारंभ सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर किया. इसको लेकर पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Also Read: बिहार में डेंगू से 15 माह की बच्ची समेत दो की मौत, बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, राज्य में मिले 199 नए मरीज

03250 पटना-राजगीर स्पेशल प्रतिदिन पटना जंक्शन से 9:20 बजे खुलने के बाद 9:28 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल, 9:36 बजे गुलजारबाग, 9:43 बजे पटना सिटी, 9:55 बजे फतुहा, 10:05 बजे खुसरुपुर, 10:14 बजे करौटा, 10:38 बजे बख्तियारपुर, 10:52 बजे हरनौत, 11:13 बजे बिहारशरीफ, 11:27 बजे नालंदा रुकते हुए 12:20 बजे राजगीर पहुंचेगी. वापसी में राजगीर से 15:10 बजे खुलने के बाद 15:30 बजे नालंदा, 15:45 बजे बिहारशरीफ, 16:05 बजे हरनौत, 16:35 बजे बख्तियारपुर, 16:46 बजे करौटा, 16:55 बजे खुसरूपुर, 17:11 बजे फतुहा, 17:23 बजे पटना सिटी, 17:31 बजे गुलजारबाग और 17:40 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल रुकते हुए 18:20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Also Read: भागलपुर के अस्पताल में हाथ में हथियार लहराते पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल, देखें वीडियो
दो अन्य मेला स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

वहीं, बता दें कि त्योहारी सीजन में भागलपुर आनेवाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 से ऊपर हो गया है. हालांकि, भागलपुर से जानेवाली कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट अभी 100 से कम है. वेटिंग की स्थिति को देखते हुए मालदा डिविजन इसी माह से दो मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. दुर्गा पूजा में मालदा से मुंबई व मालदा से दिल्ली के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. यह ट्रेन मालदा से भागलपुर स्टेशन रुकते हुए जायेगी. इसी मार्ग से यह वापस आयेगी भी. ट्रेन किस दिन से चलेगी और सप्ताह में कितने दिन चलेगी, इसकी सूचना मुख्यालय जल्द जारी करेगा. फिलहाल, वेटिंग में टिकट होने से कई यात्री परेशान है. इसे देखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.

इस ट्रेन को दिया गया अतिरिक्त ठहराव

वहीं, इससे पहले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बनारस और पटना मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 15125/ 26 बनारस- पटना- बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के अंतर्गत करहिया हाल्ट पर दिनांक 02.10.2023 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. गाड़ी संख्या 15125 बनारस- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 02.10.2023 से 08.32 बजे करहिया हाल्ट पहुंचेगी तथा 08.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 02.10.2023 से 19.00 बजे करहिया हाल्ट पहुंचेगी तथा 19.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .

Also Read: Bihar Weather News Live: बिहार के कई जिलों में ठनका का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें