23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश जमाने में झुमरा पहाड़ की तलहटी में बना अंबा नाला हुआ क्षतिग्रस्त, मरम्मत के अभाव में बर्बाद हो रहा पानी

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत झुमरा पहाड़ की तलहटी स्थित चुटे पंचायत के अमन पहाड़ से निरंतर बहने वाले जल स्रोत अंबा नाला मरम्मत के अभाव में कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. क्षतिग्रस्त नाला की मरम्मत हो जाने से किसानों को खेती करने में काफी फायदा होगा.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत झुमरा पहाड़ की तलहटी स्थित चुटे पंचायत के अमन पहाड़ से निरंतर बहने वाले जल स्रोत अंबा नाला मरम्मत के अभाव में कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है. क्षतिग्रस्त नाला की मरम्मत हो जाने से किसानों को खेती करने में काफी फायदा होगा.

आपको बता दें कि ये अंबा नाला ब्रिटिश हुकूमत के समय बना था. वित्तीय वर्ष 2010-11 में क्षतिग्रस्त होने व सही रूप से चैनल (नाले) का पानी किसानों के खेतों में ना पहुंचकर इधर-उधर बह जाता था. इसके बाद उसकी मरम्मत करायी गयी थी. इससे किसानों को काफी फायदा मिल रहा था. एक बार फिर नाला क्षतिग्रस्त हो गया है.

Also Read: World Blood Donor Day 2021 : कोयलांचल में रक्तदान को लेकर महिलाएं भी हैं सक्रिय, मिलिए ऐसे ब्लड डोनर्स से जिनके लिए महादान है रक्तदान

प्रभात खबर में छपी खबर पर बोकारो के तत्कालीन उपविकास आयुक्त बलदेव राज ने संज्ञान लिया था और चैनल की मरम्मत लगभग 90 लाख रूपये की लागत से जिला योजना के माध्यम से सवेदकों के द्वारा करायी गयी थी. उसके बाद हजारों एकड़ में सिंचाई होने लगी थी.

नाले के पानी से आधा दर्जन गावों के किसानों के खेतों में पटवन होने लगा था. किसान उस पानी से धान, गेहूं, गर्मा धान के अलावा हरी सब्जियों का उत्पादन करते हैं और रोजगार से आत्मनिर्भर बने. अब नाले की स्थिति ये है कि मरम्मत के 10 वर्षों के बाद फिर नाले की मरम्मत नहीं कराये जाने से नाला जहां तहां क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे पानी की बर्बादी हो रही है.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime News : दो CSP संचालकों समेत छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों से मिलीभगत कर ऐसे निकाल लेते थे पैसे

किसान व ग्रामीण किसी तरह पानी को अपने खेतों में ले जा रहे हैं. वर्तमान समय में सभी गावों में पानी से किसान व ग्रामीण लाभान्वित होंगे, जिसमें चुटे, दंडरा, खरना, शास्त्री नगर श्रीनगर, कुरकुटिया, सेवइ पिपरवाद आदि ग्राम हैं. नाले की मरम्मत हो जाये तो आगे और भी ग्रामीण व किसान पटवन कर सकेंगे.

Also Read: JAC Board 10th, 12th Result 2021 : झारखंड में मैट्रिक-इंटर के नंबर से असंतुष्ट रहने पर विद्यार्थियों के पास ये होगा विकल्प, फेल होने पर मिलेगा ये मौका, पढ़िए जैक बोर्ड की क्या है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें