बेरमो, बोकारो. इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने 28 अप्रैल को यूनियन के पदाधिकारियों की सूची जारी की है. इसमें महासचिव संजय कुमार सिंह तथा कोषाध्यक्ष राव सुरिंद्र कुमार बनाये गये हैं. आठ उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. इसमें बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के अलावा डॉ एम रघवैया, अशोक सिंह, आरसी खुटिया, आर चंद्रशेखरण, चंद्र प्रकाश सिंह तथा जी सत्यजीत रेड्डी शामिल हैं.
सीनियर सेक्रेटरी एसक्यू जामा, पवन सिंग घटवार, सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, गुमान सिंह, के सुरेश बाबू, आरडी त्रिपाठी, राकेश्वर पांडेय, एमक्यू कमर, आर श्रीनिवासन, मयशाद देसाई, कैलाश कदम, राजशेखर मंत्री, जगदीश राज श्रीमाली, राम अवतार अलगमकर, संजय गाबा, बाबी हरदीप सिंह, एचएन तिवारी, वीआर जगरनाथन, अमित यादव, हिरयाना बोरा, राणा संग्राम सिंह, आर प्रकाश गौड, संजीव कुमार चौधरी, एनएस पिल्लई, बाबर सलीम पासा, देवराज सिंह, वी क्रांति कुमार एनए कन्नाभिलकर, गोपाल नारायण सिंह, ललन चौबे, राकेश माली, मुकेश टिगोटे, प्रवीण बाजपेयी, डी लक्ष्मी वैकटेंश, श्याम सुंदर यादव, राजवीर सिंह, आदिल शरीफ, आशी, यादव, दीपक शर्मा, केके सिंह, वीजे जोसेफ, पीएस बाजपेयी, बजेंद्र प्रसाद सिंह, चंडी बनर्जी, राजन नायर, अशोक टंडन, आरजी कबर, बिनोद शर्मा, आर अदिकेशवन, केवी नरसिंहा राजू, पी श्रीनिवासन, जयप्रकाश यादव, समीर पांडेय, विजय खान, मनीभाई सोलंकी, पीजे राजू, शहनाज रफीक बने हैं.
सेक्रेटरी आरपी भटनागर, गणेश सरकार, हीरा सिंह बिष्ट, शिव कुमार शर्मा, डीएस पनिकर, अलका क्षत्रिय, किशोर चंद्र पटेल, डॉ एमपी पद्मनाभन, गोविंद मोहिते, जीएस जेना, रघुनाथ पांडेय, बी जनक प्रसाद, केपी हरिदास, बीसी शर्मा, केपी थमपी कनदन, मिसेज एम उमानजेद्रामनी, केए मनोहरन, आरडी चंद्रशेखर, वी भाष्कर रेड्डी, कुलदीप कुमार, बीएन चौबे, महेंदर घारत, आर रवि प्रसाद, पीके राय, वीवीपी नैयर, किशोर चंद्र जैना, एमए रहमान, एके झा और आग्रेनाइडिंग सेक्रेटरी बीडी गौतम, आर कुपूसमी, अमजद हसन, एस नरसिम्हा रेड्डी, मोहन कुमार अश्वनी, शौभाग्य चंद्र प्रधान, वी वैकटेंश, एमएम भाष्कर राव, हरजित सिंह, एसएस महापात्रा, नारायण गुरजर, वाई नगन्ना गौड, केके निमा, मदन मोहन ढाल, निर्मल सामल, आरके नगर, नरेश देवगन, लक्ष्नी नारायण पाठक, दिवाकर दलवी, भाग्यश्री बुरके, जगत राम शर्मा, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, चौधरी जिला सिंह, आरआर तिवारी, पी कथीरभल, केके इब्राहिमकुट्टी, रिषिपाल सिंह, बिनोद त्यागी, गंगाराम, अमृतलाल परमार, सुरेश चंदर झा बनाये गये हैं. इसके अलावा वर्किंग कमेटी के 16 सदस्य बनाये गये हैं.