12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में बर्ड फ्लू का कहर जारी, फिर मरीं 60 से अधिक मुर्गियां, DC ने कहा – मुर्गा-बत्तख खाने से करें परहेज

बोकारो में बर्ड फ्लू बर्ड फ्लू का कहर जारी है. यहां बचे 103 मुर्गा-मुर्गियों में से मंगलवार को 60 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गयी. इस बीच, विभाग ने लोगों से मुर्गा-मुर्गी खाने में एहतियात बरतने की अपील की है.

बोकारो के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू से मुर्गा-मुर्गियों (कड़कनाथ व अन्य प्रकार) के मरने का सिलसिला दो सप्ताह से जारी है. यहां बचे 103 मुर्गा-मुर्गियों में से मंगलवार को 60 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गयी. बचे बीमार मुर्गा-मुर्गी की भी स्थिति सही नहीं है. सभी मृत मुर्गा-मुर्गी को दफनाने का कार्य कैंपस परिसर में चल रहा है. पशुपालन विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मुर्गी-मुर्गों की मौत से परेशान हैं. बोकारो जिला में लगभग 150 से अधिक छोटे-बड़े पोल्ट्री फार्म हैं. वहां लगभग 6000 से अधिक मुर्गा व मुर्गी बिक्री के लिए रखे गये हैं. जिला पशुपालन विभाग बुधवार से एक अभियान शुरू कर सभी पोल्ट्री फार्म में सैंपलिंग का कार्य करेगा. सैंपल लैब में जांच के लिए बाहर भेजा जायेगा. इस बीच, विभाग ने लोगों से मुर्गा-मुर्गी खाने में एहतियात बरतने की अपील की है.

पोल्ट्री फार्म संचालकों को किया सावधान

विभाग ने बोकारो जिला में चल रहे सभी पोल्ट्री फार्म संचालकों को सावधान किया है. बताया गया है कि यदि मुर्गा-मुर्गी सहित किसी भी तरह के पक्षियों के स्वास्थ्य में बदलाव के संकेत मिलते हैं, तो तुरंत विभाग को सूचित किया जाये. विभाग ने चिकित्सकों व कर्मचारियों की कॉलिंग टीम बनायी है. जरूरत पड़ने पर पशुपालन विभाग के डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ मुंद्रिका दास, डॉ ललिता कुमारी, कर्मचारी गंगा पासवान, योगानंद सिंह, सन्नी कुमार, नागेश्वर सिंह को बुलाया जा सकता है, ताकि बिगड़ रही स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

मुर्गा-बत्तख खाने से करें परहेज

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पोल्ट्री फार्म के एक किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र को इंफेक्टेड जोन घोषित करने, 10 किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सर्विलांस जोन घोषित करने को कहा. उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में मुर्गा व बत्तख की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. डीसी ने लोगों से अपील की है कि वे कुछ दिनों तक मुर्गा-बत्तख खाने से परहेज करें.

Also Read: बोकारो में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट, 250 से अधिक मुर्गियां मरीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें