26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो : बीएसएल में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन, सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई

बोकारो की प्रमुख खबरें : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को बीएसएल की ओर से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इडी (संकार्य) बीके तिवारी ने बीएसएल के अधिकारियों व इस्पातकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

बीएसएल में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

रंजीत कुमार, बोकारो : सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मंगलवार को बीएसएल की ओर से राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. इडी (संकार्य) बीके तिवारी ने बीएसएल के अधिकारियों व इस्पातकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इसके बाद सेक्टर चार गांधी चौक से इस्पात भवन तक राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया. श्री तिवारी ने फ्लैग-ऑफ किया. सतर्कता जागरूकता सप्ताह की शृंख्ला में राष्ट्रीय एकता दौड़ में बोकारो इस्पात नगर के स्कूल के बच्चे, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी व जवान के साथ बीएसएल सतर्कता विभाग की टीम ने मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ अरुण कुमार शामिल हुए.

बीएसएल से सेवानिवृत कर्मचारियों की विदाई

बोकारो : बीएसएल से अक्टूबर-2023 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए मंगलवार को एचआरडी सेंटर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार शामिल हुए. सहायक महाप्रबंधक डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सभी का स्वागत किया. अंतिम निबटारा व मैत्री भवन से संबंधित जानकारी दी. मुख्य महाप्रबंधक श्री कुमार ने सेवानिवृत्त कर्मियों को निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई दी. सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किया. अक्तूबर सात अधिशासी व 35 अनाधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. संचालन डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने किया.

Also Read: बोकारो : बीएसएल ने बैंक ऑफ बड़ौदा समेत छह प्लॉट की काटी बिजली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें