13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 1.40 लाख रुपये जब्त, वाहन चेकिंग के दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम को मिली सफलता

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेणुबाला ने बताया कि निखिल कुमार ने वाहन में रखी गयी राशि से संबंधित कोई दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया. इसके कारण राशि को स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा जब्त किया गया है. जिले के बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.

चंद्रपुरा (बोकारो): डुमरी उपचुनाव को लेकर चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ पर बनाए गए चेकनाका पर स्टैटिक सर्विलांस टीम ने गुरुवार की सुबह जांच के दौरान एक वाहन से एक लाख 40 हजार रुपये बरामद किए. हुंडई कार आई 20 (जेएच 09 एएफ-0453) पर सवार व्यक्ति तेलो पश्चिमी निवासी निखिल कुमार द्वारा राशि से संबंधित कोई दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका. इसके बाद राशि को जब्त कर लिया गया. आपको बता दें कि पिछले 26 अगस्त को तरंगा चेकनाका से एक व्यक्ति के वाहन से 10 लाख रुपये टीम ने बरामद किए थे. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के लिए बनी अधिकारियों की टीम ने चंद्रपुरा-हरिणा सड़क मार्ग के तरंगा चेकनाका के पास एक वाहन से दस लाख रुपये बरामद किए थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: गाड़ी से 10 लाख कैश बरामद, पूछताछ कर रहे अधिकारी, वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

कोई साक्ष्य नहीं कर सका पेश

इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रेणुबाला ने बताया कि निखिल कुमार ने वाहन में रखी गयी राशि से संबंधित कोई दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया. इसके कारण राशि को स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा जब्त किया गया है. जिले के बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है.

Also Read: रांची: ओरमांझी में ट्रिपल मर्डर, मामूली विवाद में दोनों पत्नियों समेत पति को मार डाला, पांच आरोपियों से पूछताछ

सीमावर्ती क्षेत्रों में की जा रही है वाहन चेकिंग

आपको बता दें कि डुमरी उपचुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले के 14 चेकनाका पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) सभी छोटे व बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की तलाशी कर रही है.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

26 अगस्त को भी वाहन जांच में मिली थी सफलता

26 अगस्त को तरंगा चेकनाका से एक व्यक्ति के वाहन से 10 लाख रुपये टीम ने बरामद किए थे. डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के लिए बनी अधिकारियों की टीम ने चंद्रपुरा-हरिणा सड़क मार्ग के तरंगा चेकनाका के पास एक वाहन से दस लाख रुपये बरामद किए थे. ये रुपये दुमका के हिमांशु मिश्रा के पास से मिले थे. टीम रुपये के साथ हिमांशु मिश्रा को लेकर दुगदा थाना पहुंची और पूछताछ की थी. चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मद्देशिया ने बताया था कि मोटी रकम को लेकर किसी तरह का संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस कारण रुपये को बरामद किया गया है.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

टीम पहले भी 10 लाख रुपये कर चुकी है बरामद

सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी (जेएच 17 बी-3744) से 10 लाख रुपये बरामद किया गया है. बताया जाता है कि वाहन में रेलवे ठेका कंपनी मेसर्स बाल मुकुंद झा के हिमांशु मिश्रा सरैया थाना (दुमका) निवासी सवार थे. इधर, रकम के साथ पकड़े गये हिमांशु मिश्रा ने बताया कि वाहन से वह बोकारो से जैनामोड़ होते हुए गोमो जा रहा थे़ उन्होंने कहा कि कंपनी की गोमो से निचितपुर में रेलवे की चाहरदीवारी निर्माण का कार्य चल रहा है. इसके लिए पेमेंट का भुगतान के लिए रुपये ले जा रहे थे. इसी क्रम में वाहन जांच की गयी थी.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें