30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव : झारखंड में डर का है माहौल, राज्य की जनता खुद को कर रही असुरक्षित महसूस, बोले बाबूलाल मरांडी

डुमरी उपचुनाव को लेकर नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के कंजकिरो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट की अपील भी की.

Jharkhand News: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने नावाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के कंजकिरो में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि राज्य में सुरक्षा नाम की कोई चीज नहीं है. राज्यवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

राज्य में अपराधी बेखौफ

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहें हैं जिससे आम जनता एवं व्यापारी डरे एवं सहमे हुए हैं. व्यापारियों से फिरौती की मांग की जा रही है. राज्य में अपराधी बेखौफ होकर अपराध करने में जुटे हैं. उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद सीएम ईडी के भय से सुप्रीम कोर्ट की दौड़ लगा रहे हैं.

Also Read: डुमरी उपचुनाव एक तूफान है जो सरकार को उखाड़ने का करेगा काम : सुदेश महतो

सरकार की पोल खोलने पर किये जा रहे मुकदमे

उन्होंने कहा कि मैं जब उनके भ्रष्टाचार एवं कारनामों को उजागर करने का काम कर रहा हूं, तो मेरे ऊपर कई मुकदमे कर दिये गये हैं. मेरे बारे में कहा गया कि मैंने संताल में बिल्डरों के पास करोड़ों रुपये इंवेस्ट कर रखा है. कहा कि ऐसा है तो मामला दर्ज कर उसकी जांच करा ली जाए, मैं सहयोग करने को तैयार हूं.

यशोदा देवी के पक्ष में मांगा वोट

पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में चले रहे परिवारवाद की ही तरह डुमरी में भी परिवारवाद को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र से भय एवं आतंक का माहौल को समाप्त करना है, तो एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी को वोट देकर जीत दिलाने का काम करें. कहा कि डुमरी विधानसभा की जीत इस राज्य की दिशा एवं दशा को बदलने का काम करेगी.

Also Read: झारखंड : गुमला में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में निकले सीआरपीएफ के एक एसआई का हुआ निधन, दी गई सलामी

डुमरी में दो धाराओं के बीच लड़ाई है : भानु प्रताप शाही

वहीं, भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि डुमरी में दो धाराओं के बीच पैसा एवं जनता के बीच की लड़ाई है. कहा कि जिस विधानसभा का विधायक बाहुबली हो, सरकार में शामिल होकर सरकार को चलाता हो और खुद को टाईगर भी कहता हो, उसके विधानसभा के अंतर्गत ऊपरघाट की नौ पंचायतों को मिलाकर आजतक एक प्रखंड निर्माण करने का कार्य तक नहीं किया गया. कहा कि आज भी नौ पंचायत की जनता अपने छोटे-छोटे कामों को लेकर नावाडीह प्रखंड ही जाया करती है.

नौ पंचायत को मिला प्रखंड बने

उन्होंने कहा कि चुनाव में यशोदा देवी जीतती है, तो वह नौ पंचायतों को मिलाकर प्रखंड बनाने का काम करेगी. विधायक ने कहा कि जब से राज्य बना दोनों पिता-पुत्र की ही सरकार रही, लेकिन शर्म की बात है कि क्षेत्र का विकास नहीं किया जा सका. कहा कि जिस बाबूलाल मरांडी की सरकार में राज्य में बालू लोगों को फ्री उपलब्ध हो जाया करता था, वही बालू आज चार से पांच हजार रुपये ट्रैक्टर बेचा जा रहा है. बालू घाटों पर पुलिस को वूसली के लिए बैठाकर रखा गया है.

Also Read: VIDEO: पलामू के चैनपुर में तेज रफ्तार कार ने 18 लोगों को रौंदा, चार की मौत, 14 घायल

सत्ता परिवर्तन का कार्य करेगी डुमरी की जीत

गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में चारों ओर आतंक का राज कायम है. डुमरी की जीत राज्य में सत्ता परिवर्तन करने का काम करेगी. वहीं, पूर्व प्रदेशध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड राज्य निर्माण का कार्य किया और झामुमो, कांग्रेस एवं राजद ने इस राज्य का नाश कर डाला. कहा कि ऊपरघाट की नौ पंचायतों में एनडीए की जीत की गारंटी कार्यकर्ता देने का काम करेंगे, तो डुमरी विधानसभा की जीत पक्की है.

चुनाव जीती तो डुमरी की दिशा एवं दशा बदल दूंगी : यशोदा देवी

एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी ने कहा कि एनडीए ने एक बेसहारा को सहारा देकर अपना प्रत्याशी बनाने का काम किया है. कहा कि चुनाव में एक प्रत्याशी है जिनके पति ने विरासत में राजगद्दी छोड़ी है, तो दूसरी ओर वे खुद बेसहारा हैं और उनका पुत्र जो कि चुनाव में उनके साथ कैंपेन कर रहा है, खुद कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है.

Also Read: झारखंड : सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोप को बाबूलाल मरांडी के भाई ने किया खारिज, कही ये बातें

बरिश में भींगकर सभा में डटी रही भीड़

सूबे के पूर्व सीएम सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जब चुनावी सभा को संबोधित करने आये, तो जोरदार बारिश शुरू हो गई. जोरदार बारिश में भींगकर भी ग्रामीण एवं कार्यकर्ता बाबूलाल मरांडी के भाषण सुनने को लेकर डटे रहे.

चुनावी सभा में इनकी रही उपस्थिति

सभा को बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, खिजरी के पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, विश्वनाथ महतो, पार्वती देवी, शांति भगत, फूल कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. स्वागत भाषण बोकारो जिलाअध्यक्ष भरत यादव ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन भैरव महतो ने दिया. सभा में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, आजसू के केंद्रीय सचिव टिकैत महतो, जिप सदस्य सरेंद्र राज, बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, मोती लाल महतो, श्रवण सिंह, बेरमो प्रखंडध्यक्ष संजय प्रसाद, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, प्रहलाद महतो, राम किंकर पांडेय, उदय अग्रवाल, मनोज महतो, गोविंद किस्कू, हरदीप कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Also Read: PHOTOS: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें