28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील

डुमरी उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां रेस है. राज्य के मंत्री चंपई सोरेन और रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं. साथ ही विपक्ष से बचने की सलाह भी दे रहे हैं.

Dumri By-election: डुमरी विधानसभा क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित वनडीहवा, पिलपिलो, अंधूवा व बुढगढा में झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण व परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा में उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत सुनिश्चित है. डुमरी की जनता दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा किये गये विकास कार्यों का तोहफा बेबी देवी को देगी.

Undefined
डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील 2

जगरनाथ महतो ने ऊपरघाट में बिछाया था सड़क का जाल

मंत्री ने कहा कि ऊपरघाट पहले काफी उपेक्षित रहा करता था, लेकिन दिवंगत जगरनाथ महतो के प्रयास से ऊपरघाट में सड़क का जाल बिछाया गया है. दो-दो सब स्टेशन बना है. पुल-पुलिया हर नदी-नाले में बना हुआ है. वहीं, झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी बरई पंचायत के सभी वार्डो में जनसंपर्क कर पांच सितंबर को तीर-धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की. इस मौके पर मुखिया विजय कुमार रवि, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष प्यारेलाल महतो, कमल प्रसाद महतो, किंग कोबरा के श्यामसुंदर महतो, प्रेमचंद्र महतो, निर्मल महतो, मोतीलाल बेसरा, मंटू मांझी, घनश्याम हेम्ब्रम, देवी लाल मांझी, विनोद मांझी, नंदलाल महतो, महेश महतो आदि उपस्थित थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : झारखंड में डर का है माहौल, राज्य की जनता खुद को कर रही असुरक्षित महसूस, बोले बाबूलाल मरांडी

गरीबों के मसीहा थे टाइगर जगरनाथ : ममता

वहीं, रामगढ़ के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता ममता देवी मंगलवार को नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह, बिरनी, परसबनी आदि पंचायत के विभन्नि गांवों मे जनसंपर्क अभियान चलाकर आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान विभिन्न गांवों मे नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत जगरनाथ महतो सिर्फ डुमरी ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में गरीब मजदूर व किसान के लिए मसीहा थे. इन्होंने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया था. हमेशा गरीब के हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी, जिसमें वे जेल तक गये. वे आज हम सब के बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी पत्नी को क्षेत्र की जनता विधानसभा भेज कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करें. इस मौके पर कांग्रेस के रामगढ़ विधानसभा प्रभारी बजरंगी महतो, झामुमो जिला सचिव जयनारायण महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमारन अंसारी, 20 सूत्री उपाध्यक्ष गणेश महतो उर्फ पारो, सत्यनारायण महतो, महावीर महतो, मनोज सिंह, अमरूल अंसारी, आबिद अंसारी, हनीफ अंसारी, भरत दास, अमरूल अंसारी, पूजा देवी, पुरनी देवी सहित कई उपस्थित थे.

बेबी देवी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलायेगी सीपीआई

इधर, सीपीआई बेरमो लोकल कमेटी की बैठक मंगलवार को संडे बाजार स्थित शफीक स्मृति भवन में चंद्रशेखर झा की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि डुमरी उपचुनाव को लेकर आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. ऊपरघाट के नारायणपुर में दो अगस्त को हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता के कार्यक्रम में भी बेरमो लोकल कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य हिस्सा लेंगे. वक्ताओं ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में बेबी देवी की जीत तय है, क्योंकि पूर्व मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो ने विकास की गंगा बहायी है. बैठक का संचालन अंचल सचिव ब्रजकिशोर सिंह ने किया. बैठक में लखनलाल महतो, सुजीत कुमार घोष, जानकी महतो, आफताब आलम खान, मो शाहजहां, एसके आचार्या, रामेश्वर साव, विनोद झा, भगत राम, भीमसेन सिंह, अमृत महतो, मो असगर, सुनील प्रसाद आदहि उपस्थित थे.

Also Read: डुमरी उपचुनाव एक तूफान है जो सरकार को उखाड़ने का करेगा काम : सुदेश महतो

बीजेपी व आजसू के कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल

दूसरी ओर, बाराडीह पंचायत के बोदरो गांव में बीजेपी व आजसू के कई कार्यकर्ता भेंडरा मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को झामुमो में शामिल हुए. इसमें आचार्य त्रिपुरारी पांडेय, किशोर रजक, दीपक कुमार सोना, संतोष ठाकुर, फोकन सिंह आदि शामिल हैं. मंत्री बेबी देवी ने पार्टी का पट्टा देकर सभी का स्वागत किया और कहा कि जनता के आशीर्वाद व प्यार के बल पर विधानसभा पहुंच कर दिवंगत जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करूंगी. इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, गणेश प्रसाद महतो, पंसस गोपाल यादव, राजेंद्र यादव सहित लकी सोनी, आनंद सोनी, पिंटू सोनी, संतोष ठाकुर, अर्जुन स्वर्णकार, शिव शंकर ठाकुर, विक्रम ठाकुर, तारकेश्वर सोनार, अनिल सोनार, सुमित सोनी, महेंद्र सोनार, मिथुन सिंह, मुकेश ठाकुर, आर्यन वर्मा, संजय वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें