22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गुस्से में गजराज, जमकर मचाया उत्पात, दो मवेशियों को मार डाला, कई घर क्षतिग्रस्त, खा गए कई क्विंटल अनाज

समाजसेवी चंदन उरांव व हलवे निवासी वार्ड सदस्य बलराम ने बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान काफी अधिक किया गया है. वन विभाग अविलंब प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान कर राहत प्रदान करे. प्रखंड प्रशासन से भी तत्काल घर क्षतिग्रस्त के प्रभावितों को राहत पहुंचाने की मांग की है.

महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पंडा: झारखंड के बोकारो जिले के झुमरा व लुगु पहाड़ के बीच दुर्गम व तलहटी में बसे हलवे गांव (तिलैया) में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. रामजी मांझी का घर क्षतिग्रस्त करते हुए हाथी बीस किलो चावल, करीब एक क्विंटल गेहूं व पांच क्विंटल महुआ चट कर गए. दो मवेशियों को भी कुचल कर मार डाला. रासोमुनी देवी का घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और अब इस परिवार के समक्ष छत का संकट उत्पन्न हो गया है. पांच क्विंटल के करीब पुराना धान, एक क्विंटल चावल, एक क्विंटल मकई और इतना ही गेहूं भी खा गए. जानकारी के मुताबिक झुंड झुमरा पहाड़ में पंदनाटांड़ जंगल पहुंच गया है. आपको बता दें कि पिछले करीब चार दिनों से हाथियों का यह झुंड गोमिया के गांवों में लगातार कहर बरपा रहा है. बीते दिन सियारी पंचायत के कई गांव टोलों में एक दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त किया था. समाजसेवी चंदन उरांव व हलवे निवासी वार्ड सदस्य बलराम ने बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान काफी अधिक किया गया है. वन विभाग अविलंब प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान कर राहत प्रदान करे. प्रखंड प्रशासन से भी तत्काल घर क्षतिग्रस्त के प्रभावितों को राहत पहुंचाने की मांग की है

किसी तरह बचायी जान, राशन का हुआ नुकसान

झारखंड के बोकारो में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. विनय बास्के का घर भी तहस नहस करते हुए तीन क्विंटल धान, डेढ़ क्विंटल चावल, पचास किलो गेहूं, एक क्विंटल मकई और छः क्विंटल के करीब महुआ चट कर दिया. लक्ष्मण मांझी के घर को भी नुकसान पहुंचाया और पचास किलो गेहूं, डेढ़ क्विंटल चावल, डेढ़ क्विंटल धान तथा आठ क्विंटल के करीब महुआ खा गए. बताया गया कि हाथियों के हमले के वक्त सो रहे परिवारों ने भाग कर जान बचाई, लेकिन घर सहित अनाजों का नुकसान काफी अधिक है. इससे प्रभावितों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है.

Also Read: झारखंड में कब तक होगी भारी बारिश, कब होगा मौसम साफ? अभी यहां होगी बारिश, देखिए सीता धारा व हिरणी का रौद्र रूप

हाथियों ने धान की फसलों को रौंदा

इसी तरह सुरजलाल मांझी, तुलसी बेसरा, सुरेश बेसरा, बहाराम मांझी, रामदास मांझी, फागो मांझी, लक्ष्मण मांझी, रामजी मांझी, शिवलाल मांझी, भीखू बास्के, बीरालाल मांझी, विनय बास्के, सुगंती देवी आदि ग्रामीणों के खेतों में धान की फसल को हाथियों ने रौंदा है. हलवे पहुंचने के क्रम में मोढ़ा में भी कई ग्रामीणों के खेतों में धान की फसलों को भी रौंदा. प्रभावितों में महेश मांझी, जगदीश सोरेन, सोहन मांझी, बिरालाल मांझी, मंगरा मांझी, धनु मांझी, अपनाराम सोरेन आदि शामिल हैं.

Also Read: झारखंड: शिक्षक समेत कई पदों पर होगी बंपर बहाली, 93 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

मुआवजे की मांग

क्षेत्र के युवा समाजसेवी चंदन उरांव व हलवे निवासी वार्ड सदस्य बलराम ने बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान काफी अधिक किया गया है. वन विभाग अविलंब प्रभावित परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान कर राहत प्रदान करे. प्रखंड प्रशासन से भी तत्काल घर क्षतिग्रस्त के प्रभावितों को राहत पहुंचाने की मांग की है. इधर, हलवे के ग्रामीणों ने खेतों में फसलों को रौंद रहे हाथी झुंड को शोर शराबा कर खदेड़ने का प्रयास किया.

Also Read: झारखंड में 152 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, रेणु बाला बनीं सिल्ली की नयी प्रखंड विकास पदाधिकारी

कहर बरपा रहा था हाथी का झुंड

जानकारी के मुताबिक झुंड झुमरा पहाड़ में पंदनाटांड़ जंगल पहुंच गया है. विदित हो कि पिछले करीब चार दिनों से हाथियों का यह झुंड गोमिया के गांवों में लगातार कहर बरपा रहा है. बीते दिन सियारी पंचायत के कई गांव टोलों में एक दर्जन से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त किया था.

Also Read: राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन: झारखंड के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो बोले, लोकतंत्र के ध्वजवाहक हैं भारत व घाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें