16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बोकारो के लुगू पहाड़ी में हनुमान मंदिर से मूर्ति चोरी, विरोध में ललपनिया की दुकानें रहीं बंद

बोकारो के लुगू घाटी मार्ग स्थित ढाई दशक पुराने हनुमान की मूर्ति की चोरी कर ली गयी. शरारती तत्वों की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है. विरोध स्वरूप ललपनिया की दुकानें बंद रहीं. इधर, प्रतिमा चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल में जुट गयी.

Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र ललपनिया-गोमिया मुख्य पथ में लुगू घाटी मार्ग स्थित ढाई दशक पुराने हनुमान मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति की चोरी कर ली गयी. बाकी कहीं कोई छेड़छाड़ नहीं देखी गई. स्थल में मूर्ति के नाममात्र के अवशेष पड़े थे. सुबह जब रोजाना की तरह कुछ लोग पूजा करने पहुंचे, तो घटना का पता चला. मंदिर के अंदर मूर्ति गायब थी. देखते ही देखते घटना की खबर चारों ओर फैल गयी. विहिप और आरएसएस के लोग पहुंचे और घटना की निंदा करते हुए आक्रोश जताया.

पांच थाना की पुलिस पहुंची, खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज

घटना की सूचना पर निकटतम गोमिया, ललपनिया, चतरोचट्टी, तेनुघाट, महुआटांड़ आदि थानों की पुलिस पहुंची. गोमिया थाना के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, बीडीओ गोमिया कपिल कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो भी पहुंचे. डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची. निकटतम इलाकों में लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. दोपहर में एसडीओ बेरमो अनंत कुमार एवं एसडीपीओ सतीशचंद झा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने गोमिया थाना में एक शिकायत पत्र देकर एक सप्ताह में शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है. लुगू पहाड़ी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति को खंडित कर गायब करने की घटना के विरोध में ललपनिया की दुकानें बंद रही. देर शाम बाद दुकानें खुलनी शुरू हुईं.

Also Read: धनबाद : तोपचांची सीएचसी में जिप अध्यक्ष और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बीच जमकर हुई बहस, VIDEO वायरल

नयी मूर्ति स्थापित कर होगी प्राण प्रतिष्ठा, कमेटी गठित

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने छरछरिया शिव मंदिर के पास बैठक की. इस बैठक में घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से अविलंब घटना को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. वहीं, हनुमान मंदिर में शीघ्र ही नयी प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक समिति गठित हुई. रामजी तिवारी अध्यक्ष, महादेव प्रजापति व विजय विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, विनोद कुमार साव व कृष्णा कुमार साव सचिव, शिवम कुमार साव व विजय कुमार संगठन मंत्री, पुजारी उरांव व मुरली केवट कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया. गठित समिति के पांच सदस्यीय दल ने शाम में ललपनिया ओपी प्रभारी से मुलाकात भी की. कहा कि तीन दिनों के अंदर मंदिर में नयी मूर्ति स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा का निर्णय लिया गया है. साथ ही क्षेत्र में गश्ती आदि बढ़ाने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें