11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: गिरिडीह-बोकारो बॉर्डर के इटवाबेड़ा जंगल में इनामी नक्सली समर दा को पुलिस ने घेरा

इनामी नक्सली समर दा उर्फ अनमोल के गिरिडीह-बोकारो बॉर्डर एरिया स्थित इटवाबेड़ा जंगल में घिरने की खबर आ रही है. झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इनामी नक्सली जंगल में घिरे हैं. सूत्रों के अनुसार, नक्सली अविनाश का दस्ता समर दा को निकालने में लगा है.

Jharkhand Naxal News: गिरिडीह-बोकारो बॉर्डर एरिया स्थित इटवाबेड़ा जंगल में इनामी नक्सली समर दा उर्फ अनमोल के पुलिस के घेराबंदी में फंस जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार, इटवाबेड़ा जंगल में इनामी नक्सली पिछले एक सप्ताह से शरण लिए हुए है. इसकी सूचना सीआरपीएफ और जिला पुलिस को मिलने के बाद मंगलवार की रात से पुलिस ने घेराबंदी कर दी. पुलिस की घेराबंदी की सूचना मिलने के बाद माओवादी वहां से सुरक्षित निकलने की फिराक में पारसनाथ जोन के इनामी सबजोनल कमांडर कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश का दस्ता लगा है. माओवादी समर दा उर्फ अनमोल अपनी मां झुमी देवी की मौत के बाद गांव पहुंचा है.

इटवाबेड़ा में समर दा का घर

इटवाबेड़ा दो जिला के बॉर्डर एरिया में बसा है. चारों ओर घनघोर जंगल है. यहां पर मोस्ट वांटेड माओवादी समर दा उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम का पैतृक घर है. समर दा झारखंड, बिहार और ओड़िशा की संयुक्त कमेटी का शीर्ष माओवादी है. इसके अलावा ओड़िशा एसडीएस (संबलपुर-देवनगर-सुंदरगढ़) डिवीजन का प्रभारी भी है.

पुलिस को गुमराह करने में लगे हैं नक्सली

सबजोनल कंमाडर कृष्णा हांसदा उर्फ अविनाश का दस्ता इटवाबेड़ा जंगल से मोस्ट वांटेड माओवादी समर दा उर्फ अनमोल उर्फ लालचंद हेम्ब्रम को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस को गुमराह करने लगे है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस और सीआरपीएफ को भटकाने के लिए कोदवाडीह (नावाडीह) में सड़क निर्माण में कंपनी के बैस कैंप साइ में विचरण कर रहे हैं. दो दिन से पुलिस इसी बात पर सच्चाई पता करने में जुट गयी थी. सच्चाई पता चलने पर इटवाबेड़ा जंगल का पांच किमी की परिधि पर घेराबंदी कर दी है. सूत्रों का कहना है कि माओवादी समर दा के सुरक्षा में अविनाश के दस्ते और उसके अपने दस्ता के 20 नक्सली तैनात है.

Also Read: Naxal News: झारखंड के लोहरदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो इनामी नक्सली अरेस्ट

घेराबंदी में बोकारो और गिरिडीह के कई थाना और सीआरपीएफ की टीम शामिल

माओवादी समर दा के घेराबंदी में बोकारो के बेरमो, गांधीनगर, नावाडीह, बोकारो थर्मल, पेंक-नारायणपुर और गिरिडीह के निमियाघाट, डुमरी और सीआरपीएफ की टीम लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें