13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : TTPS में कोयला संकट बरकरार, प्लांट के 2 यूनिट से हो रहा उत्पादन, एक यूनिट बंद

बोकारो के तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में इन दिनों कोयला संकट है. कोयला संकट के कारण जहां एक यूनिट का उत्पादन बंद है, वहीं मात्र दो यूनिट से 160 मेगावाट के करीब ही उत्पादन हो रहा है.

Jharkhand News (महुआटांड़, बोकारो) : झारखंड सरकार का महत्वपूर्ण लोक उपक्रम TVNL के तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (Tenughat Thermal Power Station- TTPS) ललपनिया में पिछले 6 महीने से कोयला संकट बरकरार है. इस कारण से प्लांट के 2 में से एक यूनिट से ही उत्पादन हो रहा है. जबकि, एक यूनिट कोयले के अभाव में बंद है. बल्कि, चालू यूनिट में भी आये दिन कोयले की पर्याप्त मात्रा नहीं होने से कोयले की फीडिंग करने में भी परेशानी होती है.

बात करें बीते रविवार के पहले तीन दिनों की, तो प्लांट में कोयले की आपूर्ति ठप रही थी. इससे चालू यूनिट के भी बंद होने की स्थिति हो गयी थी. लेकिन, रविवार को एक रैक और फिर सोमवार को दो रैक कोयला आपूर्ति होने से उत्पादन सुचारू रहा.

दरअसल, प्लांट की दोनों यूनिट एक साथ चलने के लिए रोजाना दो रैक कोयले (लगभग साढ़े छह हजार एमटी) की आवश्यकता होती है, लेकिन आपूर्ति सिर्फ एक रैक की हो रही है. वह भी बाधित होने से उत्पादन पर असर हो रहा है. फिलहाल, यूनिट दो से 160 मेगावाट के करीब उत्पादन हो रहा है.

Also Read: Jharkhand School Reopen News : 24 से शुरू होगी छठी से आठवीं तक की क्लास, SOP जारी, करना होगा ये काम

विभागीय सूत्र बताते हैं कि लोड बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन कोयला अभाव के कारण उक्त स्थिति पर स्थिर रखा गया है. बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष टीटीपीएस में करीब 478 करोड़ के कोयले की खपत हुई थी. जिसमे से 160 करोड़ रुपये CCL को भुगतान भी किया गया था. इस प्रकार करीब सवा तीन सौ करोड़ रुपये बकाया रह गया.

जानकारी के मुताबिक, पिछले करीब चार माह में कमजोर वित्तीय स्थिति के बावजूद TVNL ने CCL को बकाया में से 70 करोड़ और रनिंग (कैश टू केरी के तहत) 73 करोड़ रुपये यानी कुल 143 करोड़ का भुगतान किया गया है. बावजूद इसके कोयला संकट अब भी बरकरार है.

हालांकि, बारिश खत्म होने के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि CCL पर्याप्त मात्रा में कोयले कि आपूर्ति करेगा और जिसके बाद TVNL की दोनों यूनिट से उत्पादन पर बल दिया जायेगा. चूंकि, TVNL कैश टू कैरी के तहत कोयला ले रही है.

Also Read: पारिवारिक विवाद में बोकारो के नावाडीह में पति ने पत्नी पर फेंके तेजाब, शरीर का 40 फीसदी हिस्सा जला
कोयले की कमी बनी है : अनिल कुमार शर्मा

इस संंबंध में TVNL के एमडी(प्रभार) अनिल कुमार शर्मा ने माना कि कोयले की कमी बनी हुई है. चालू यूनिट दो का लोड बढ़ाया जा सकता है, लेकिन कोयले की स्थिति को देखते हुए 160 मेगावाट पर स्थिर रखा गया है. कोयला अभाव के कारण एक यूनिट शटडाउन कंडीशन में रखा गया है. कोयला मिला तो इस यूनिट को भी उत्पादन से जोड़ दिया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें