15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के दामोदर नद में बहे शुभम का नहीं मिला शव, तो पिता ने पुतला बनाकर किया अंतिम संस्कार

झारखंड के बोकारो जिले के एमजीएम स्कूल के 12वीं के छात्र रहे शुभम मिश्रा, हर्ष कुमार और बसंत नहाने के दौरान पिछले दिनों पानी की तेज धार में बह गए थे. जिसमें से हर्ष और बसंत का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन शुभम के शव का कोई पता नहीं चल सका है.

Jharkhand News, बोकारो न्यूज (मुकेश झा) : झारखंड के बोकारो जिले के दामोदर नद में पिछले दिनों नहाने के दौरान बहे शुभम मिश्रा का शव नहीं मिलने पर आज पिता तारकेश्वर मिश्रा ने पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया. उन्होंने पुत्र के शव को बरामद करने के साथ ही पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की.

बोकारो जिले में पिछले 8 अगस्त को भातुआ स्थित दामोदर नद के किनारे श्मशान घाट के पास स्नान करने गए 9 छात्रों में से 3 छात्र पानी की तेज धार में बह गये थे. 2 छात्रों का शव एनडीआरएफ ने धनबाद स्थित महुदा थाना अंतर्गत दामोदर नद से बरामद कर लिया था, लेकिन तीसरे छात्र शुभम मिश्रा का अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है.

Also Read: झारखंड में दामोदर में डूबे छात्रों में एक का शव बरामद, अन्य की तलाश में जुटी NDRF टीम

समय बीतता देख शुभम के परिजन व्याकुल थे. इसी को लेकर शुभम के पिता तारकेश्वर मिश्रा ने आज घटनास्थल स्थित श्मशान घाट पर पुत्र शुभम का पुतला बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया. इस दौरान पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. अंतिम संस्कार संपन्न करने के बाद शुभम के पिता तारकेश्वर मिश्रा ने प्रशासन से अपने पुत्र का शव जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए क्योंकि उनके पुत्र का कपड़ा भी घाट पर बरामद नहीं हुआ है. जिससे ये मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के बोकारो में 3 बच्चे दामोदर नदी में डूबे, जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें कि एमजीएम स्कूल के 12वीं के छात्र रहे शुभम मिश्रा, हर्ष कुमार और बसंत नहाने के दौरान पिछले दिनों पानी की तेज धार में बह गए थे. जिसमें से हर्ष और बसंत का शव बरामद कर लिया गया था, लेकिन शुभम के शव का कोई पता नहीं चल पाया है. शुभम सतनपुर पंचायत के बाघराबेड़ा गांव का रहने वाला था. वह घर से अहले सुबह खेलने की बात कह कर निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा.

Also Read: Weather Update : झारखंड में Monsoon कब तक रहेगा सक्रिय, आज कहां होगी भारी बारिश, 15 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें