20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रसोई गैस हादसे में पत्नी व पुत्री की मौत के छह माह बाद भी दिव्यांग वासुदेव को नहीं मिला मुआवजा

Jharkhand News: दिव्यांग वासुदेव साव को बीपीएल कोटा से रसोई गैस मिली थी, लेकिन उसे क्या पता था कि वह रसोई गैस पत्नी व पुत्री के लिए जानलेवा साबित होगी.

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गांगपुर निवासी निःशक्त वासुदेव साव को रसोई गैस हादसा (LPG accident) में पत्नी व पुत्री को खोने के छह माह बाद भी मुआवजा की राशि नहीं मिली है. स्वयं दिव्यांग श्री साव दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह गुजर-बसर तो कर ले रहे हैं, लेकिन इस हादसे ने उनकी कमर तोड़ दी है. एक बिटिया चलने-फिरने में असमर्थ हो गयी है. वे उसका इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने बोकारो के उपायुक्त से मुआवजे की राशि दिलाने की मांग की है. इस संबंध में गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो से को भी उन्होंने आवेदन दिया है.

झारखंड के बोकारो जिले के दिव्यांग वासुदेव साव को बीपीएल कोटा से रसोई गैस (LPG accident insurance) मिली थी. परिवार बेहद खुश था कि अब भोजन बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन उसे क्या पता था कि वह रसोई गैस पत्नी व पुत्री के लिए जानलेवा साबित होगी. रसोई गैस हादसे से उसके परिवार पर दुखों पर पहाड़ टूट पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार 12 मई 2021 को अनिता देवी (36 वर्ष) रात्रि में खाना बनाने के लिए रसोई घर में गयी. जैसे ही गैस जलाया तो आग की चपेट में आ गयी. मां को बचाने आयी पुत्री राधिका कुमारी (7 वर्ष) व दीपिका कुमारी (6 वर्ष) भी आग से झुलस गयी.

Also Read: Jharkhand News: फ्री फायर ऑनलाइन गेम से महाराष्ट्र की नाबालिग से की दोस्ती, बहला-फुसलाकर लाया झारखंड, 2 अरेस्ट

इस हादसे में पुत्री राधिका की मौत हो गयी. एक सप्ताह के बाद मां अनिता देवी की रिम्स में इलाज के दौरान 20 मई की मौत हो गयी. दीपिका कुमारी भी इस हादसे में आग से झुलस गयी थी. वह चलने-फिरने में असमर्थ है. गरीबी के कारण वासुदेव उसका इलाज कराने में असमर्थ हैं. इस बाबत वासुदेव ने उपायुक्त व विधायक से मुआवजा (LPG accident claim) व इलाज के लिए मदद की गुहार लगायी है. एक तो दिव्यांग और ऊपर से आर्थिक स्थिति खराब. वासुदेव साव के लिए परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो रहा है. उसने मदद की गुहार लगायी है.

Also Read: Jharkhand News: ब्राउन शुगर की तस्करी का मास्टरमाइंड ‘गांधी’ अरेस्ट, मॉडल ज्योति के साथ मिलकर कराता था तस्करी

रिपोर्ट : नागेश्वर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें