फुसरो नगर: बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो गांव स्थित सिमराकुल्ही टोला निवासी लखन महतो की पत्नी सबिया देवी (52 वर्ष) की मौत रविवार को बिहार के गया में हो गयी, वहीं उसका पति लखन महतो लापता बताया जा रहा है. दोनों ही पति-पत्नी 30 सितंबर को अपने पितरों के मोक्ष को लेकर पिंडदान करने गया गए हुए थे. इनके साथ गांव के कई और लोग भी गया गए हुए हैं. मनोज पांडेय ने बताया कि 1 अक्टूबर को फल्गु, सीताकुंड, विष्णुपद में पिंडदान के बाद गयासुर मंदिर पहुंचे. यहां पर पिंडदान कर वापस लौटने के क्रम में मंदिर प्रांगण में ही महिला को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ी. उसे मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. 2 अक्टूबर यानी सोमवार को गया में ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. खबर सुनकर मंत्री बेबी देवी के पुत्र सह झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू सहित गांव के कई ग्रामीण गया पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इधर, मृतका के पति लखन महतो की भी खोजबीन की जा रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी है.
गया में हार्ट अटैक से महिला की मौत
घटना के संबंध में यात्रियों के साथ गया गए मनोज पांडेय ने बताया कि 1 अक्टूबर को फल्गु, सीताकुंड, विष्णुपद में पिंडदान के बाद गयासुर मंदिर पहुंचे. यहां पर पिंडदान कर वापस लौटने के क्रम में मंदिर प्रांगण में ही महिला को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वह गिर पड़ी. इससे पूर्व व जब पिंडदान कर मंदिर प्रांगण में पहुंची तो अपने पति लखन महतो की उसने खोजबीन की. इसके बाद उसे बताया कि वह मंदिर से नीचे में सीढ़ी पर बैठे हैं. वापस जाने के क्रम में उन्हें साथ ले लेंगे. इसी बीच उसे हार्टअटैक आया, जिसके बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. 2 अक्टूबर को गया में ही महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
गांव में शोक की लहर
घटना की खबर सुनकर मंत्री बेबी देवी के पुत्र सह झामुमो नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू सहित गांव के कई ग्रामीण गया पहुंचे व मामले की जानकारी ली. घटना के बाद से उसके पति लखन महतो भी गुम हो गये हैं, जिनकी खोजबीन मंत्री पुत्र व तीर्थयात्रियों द्वारा की जा रही है. पुलिस को भी सूचना दी गयी है. मृतका अपने पीछे एक पुत्र व दो पुत्री छोड़ गयी है. घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है.