20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में कोरोना का मरीज मिलने के बाद बोकारो के कोविड19 हॉस्पिटल में हड़ताल

strike in bokaro covid19 dedicated hospital amid 3 new cases recorded in koderma hindpidhi and hazaribagh बोकारो : झारखंड के कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में एक-एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बीच बोकारो के एक अस्पताल के 92 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके बोकारो जिला में बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) को कोविड19 अस्पताल बनाया गया है. शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को इसके 92 कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी. बीजीएच पूरे जिले में एकमात्र कोविड19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल है.

मुकेश झा

बोकारो : झारखंड के कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में एक-एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बीच बोकारो के एक अस्पताल के 92 स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके बोकारो जिला में बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) को कोविड19 अस्पताल बनाया गया है. शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को इसके 92 कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी. बीजीएच पूरे जिले में एकमात्र कोविड19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल है.

Also Read: Covid19 Outbreak: झारखंड के कोडरमा में 22 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव, हजारीबाग और हिंदपीढ़ी में भी एक-एक नया मरीज

कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्रिटिकल कंडीशन में इस अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. पिछले दिनों एक 75 वर्षीय कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की इसी अस्पताल में मौत हो गयी थी. अभी भी यहां 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारेंटाइन में रहना होता है. लेकिन, बीजीएच में ऐसा नहीं हो रहा है.

Undefined
कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में कोरोना का मरीज मिलने के बाद बोकारो के कोविड19 हॉस्पिटल में हड़ताल 2

प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. डॉक्टर और नर्सों को शहर के प्रतिष्ठित होटल हंस रीजेंसी में क्वारेंटाइन किया गया है, लेकिन अनुबंध पर बहाल किये गये स्वास्थ्यकर्मियों को एक स्कूल में रखा जा रहा है. इनका आरोप है कि 8 स्वास्थ्य कर्मियों को उसी स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया, जहां कोविड19 का संक्रमित मिला था.

Also Read: Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: कोडरमा, हिंदपीढ़ी और हजारीबाग में कोरोना के 3 नये मरीज मिलने के बाद रातू में एक की पिटाई

इसके बाद यह सभी 92 स्वास्थ्यकर्मी शनिवार से हड़ताल पर चले गये. इनकी मांग है कि इन्हें भी अस्पताल के डॉक्टर और नर्स की तरह सुविधा मिले. अच्छी क्वालिटी की मास्क, सैनिटाइजर, पीपीइ किट इन्हें भी उपलब्ध कराया जाये, ताकि इनकी सेहत को कोई खतरा न हो.

अनुबंध पर नियुक्त किये गये इन स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) ने इनसे वादा किया था इन्हें भी अस्पताल के स्थायी स्वास्थ्यकर्मियों के समान ही इस पीरियड में पेमेंट दिया जायेगा. आज तक यह सिर्फ मौखिक आश्वासन है. उन्होंने मांग की है कि प्रबंधन यही बातें लिखित तौर पर दे, ताकि बाद में वह इससे मुकर न जाये.

Also Read: 11 april 2020: Lockdown पर क्या आ सकता है फैसला? देखें अखबार में Corona को लेकर क्या है खास

उल्लेखनीय है कि झारखंड में अब तक 17 कोरोना से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें एक की मौत हो चुकी है. जिस कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, वह बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के साड़म गांव का रहने वाला था. रांची के बाद सबसे ज्यादा 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज बोकारो में ही मिले हैं. रांची के हिंदपीढ़ी में 8, हजारीबाग के विष्णुगढ़ में 2 और कोडरमा में एक कोरोना का मरीज मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें