बॉलीवुड के अनुभवी एक्टर नसीरुद्दीन शाह किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते. कुछ समय पहले ही नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में द केरल स्टोरी, गदर 2 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों की भारी लोकप्रियता परेशान करने वाली और डरावनी बताया था. उन्होंने कहा था कि केरल स्टोरी और गदर 2 जैसी फिल्में मैंने उन्हें नहीं देखा है, लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं. एक्टर ने कहा था कि यह परेशान करने वाली बात है कि द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में इतनी लोकप्रिय हैं. वहीं, अब उन्होंने एसएस राजामौली की आरआरआर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज को लेकर बड़ी बात कह दी है. एक्टर ने कहा कि उन्होंने ये दोनों मवीज नहीं देख सकते हैं. उन्होंने यह भी सवाल किया कि ऐसी फिल्मों का आनंद लेने से लोगों को क्या मिलता है और कहा कि वह उन्हें नहीं देखेंगे. साथ ही अनुभवी एक्टर ने कहा कि उन्हें मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन पसंद आई.
नसीरुद्दीन शाह बोले- मैंने पुष्पा को देखने की कोशिश की…
नसीरुद्दीन शाह ने यूट्यूब चैनल वी आर युवा से बात करते हुए बताया कि कैसे दर्शकों की युवा पीढ़ी अधिक विकसित और सूचित है. नसीरुद्दीन ने कहा, “मुझे पूरा यकीन है क्योंकि मुझे युवा पीढ़ी पर बहुत भरोसा है और मुझे लगता है कि वे हमारी तुलना में कहीं अधिक विकसित, कहीं अधिक सूचित और कहीं अधिक समझदार हैं. मैं सोच भी नहीं सकता कि ऐसी फिल्में देखने से रोमांच के अलावा और क्या मिलता है. मैंने आरआरआर देखने की कोशिश की, लेकिन नहीं देख सका. मैंने पुष्पा को देखने की कोशिश की, लेकिन मैं नहीं देख सका.”
नसीरुद्दीन शाह ने पोन्नियिन सेलवन की तारीफ की
नसीरुद्दीन शाह ने मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, “मैंने मणिरत्नम की फिल्म पूरी देखी, क्योंकि वह काबिल फिल्ममेकर है, उनका कोई एजेंडा नहीं है. मैं कल्पना नहीं कर पाता, अलावा थिलर के या आपके दिल के अदंर की जो जज्बात हो छुपे हुए है, उनको फीड करके कहीं एक खुशी का एहसास होता है देखने के बाद जो अक्सर कई दिन तक रहता है. मैं ऐसी फिल्में कभी देखने ना जाउं. बता दें कि इस साल की शुरुआत में एसएस राजामौली की आरआरआर ने लॉस एंजिल्स में हुए 95वें अकादमी पुरस्कारों में नातू नातू के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर जीता था. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं और आलिया भट्ट और अजय देवगन की कैमियो भूमिकाएं थीं. यह फिल्म वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली एक बड़ी व्यावसायिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
अल्लू अर्जुन को पुष्पा के लिए मिला था बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
वहीं, हाल ही में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची में अल्लू अर्जुन को फिल्म पुष्पा: द राइज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पुरस्कार जीतने पर अपनी खुशी शेयर कर लिखा था, “मैं देश के कोने-कोने से मिल रहे प्यार और शुभकामनाओं के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं. इन सबसे सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं. इस प्यार के लिए धन्यवाद. बता दें कि फिल्म सुपरहिट रही थी औऱ दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इन दिनों पुष्पा 2 सुर्खियों में है, जिसनें रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
नसीरुद्दीन शाह पर विवेक अग्निहोत्री पर किया पलटवार
गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स की सफलता पर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अनुभवी अभिनेता पर पलटवार करते हुए कहा था, “मैं नसीर साहब का बहुत बड़ा फैन हूं, इसीलिए मैंने उन्हें ‘द ताशकंद फाइल्स’ में कास्ट किया था, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह बूढ़े क्यों हो गए हैं और अगर ऐसा है तो मैं कुछ भी नहीं कहना चाहता. कभी-कभी, लोग कई चीजों से निराश होते हैं, या शायद उन्हें लगता है कि द कश्मीर फाइल्स की सच्चाई से उनका पर्दाफाश हो रहा है, उनके बारे में कुछ बातें सामने आ रही हैं. आमतौर पर लोगों को लोगों के सामने नग्न होना पसंद नहीं है किसी और की कला के माध्यम से. नसीर जो कहते रहते है उसमें कुछ गड़बड़ है, कुछ सही नहीं है.”
नसीरुद्दीन शाह की आने वाली फिल्में
फिल्मों की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह अगली बार विशाल भारद्वाज की फिल्म चार्ली चोपड़ा में दिखेंगे. इसके अलावा वो सोनी लिव ओरिजिनल सीरीज में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह और उनके दो बेटे विवान शाह और इमाद शाह भी दिखेंगे.