आलिया भट्ट ने अपने एक बयान से फिर नेटिज़न्स को ट्रिगर किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बड़े पैमाने में ट्विटर पर ‘बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र’ और ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड कर रहा है. लेकिन ना तो फिल्म और न ही एक्ट्रेस के लिए ये नया है. आलिया को अक्सर कई कारणों से ट्रोलर्स के निशाने पर लिया जाता है.
एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा कि, “अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं, तो मुझे न देखें.” उनके इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें बाद कई ट्विटर यूजर्स कह रहे हैं कि वे उनकी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बहिष्कार करेंगे.
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, करीना के बाद आलिया, लोग आपके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन आपकी फिल्म नहीं देखेंगे. एक और यूजर ने लिखा, आलिया भट्ट कहती हैं, “अगर आप मुझे पसंद नहीं करते हैं तो मेरी फिल्में न देखें.” आत्मनिरीक्षण करने और अपनी गलतियों से सीखने के बजाय, वे अहंकार दिखा रहे हैं और दर्शकों को दोष दे रहे हैं. वे बहिष्कार के पात्र हैं.
इससे पहले करीना कपूर का पुराना इंटरव्यू उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज से ठीक पहले सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिससे लोग भड़क गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म का जमकर विरोध हुआ था. फिल्म में आमिर खान भी लीड रोल में हैं और उनके पुराने बयान भी जमकर वायरल हुए थे, जिसपर बवाल मचा था.
‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो यह फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और दक्षिण के अभिनेता नागार्जुन भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 5 भारतीय भाषाओं – हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.