29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ विवादों में घिरी, भंसाली, आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज

alia bhatt film gangubai kathiawadi in trouble case registered against makers latest update bud : एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आनेवाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. लेकिन फिल्‍म मेकिंग के दौरान ही विवादों में फंसती नजर आ रही है.

एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आनेवाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. लेकिन फिल्‍म मेकिंग के दौरान ही विवादों में फंसती नजर आ रही है. फिल्म पर गंगूबाई के परिवार वालों ने आपत्ति जताते हुए बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में हुसैन जैदी, संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट के खिलाफ 22 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में कोर्ट ने तीनों से 7 जनवरी 2021 तक जवाब देने के लिए कहा है.

यह फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर बनाई जा रही है. फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई की फिल्मसिटी में चल रही हैं. खबरों की मानें तो शूटिंग के लिए बनाए गए सेट के डिजाइनिंग पर तकरीबन साढ़े छह करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस फिल्‍म से आलिया का फर्स्‍टलुक पहले ही सामने आ चुका है.

ऐसी थी निजी जिंदगी

गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ की रहनेवाली थीं, जिसकी वजह से उन्‍हें इस नाम से पुकारा गया. कम ही उम्र में गंगूबाई को वेश्‍यावृत्ति में ढकेल दिया गया. बाद में कुख्‍यात अपराधी गंगूबाई के ग्राहक बन गये. गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा इलाके में कोठा चलाती थीं. गंगूबाई 16 साल की थीं तो उन्‍हें उनके पिता के अकाउंटेंट से प्‍यार हो गया था और गंगूबाई ने उनसे भागकर शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों मुंबई आकर बस गये. लेकिन बाद में पता चला कि यह शादी फ्रॉड थी, गंगूबाई को उसके पति ने 500 रुपये में कोठे में बेच दिया था.

Also Read: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में पोज देती नजर आईं मौनी रॉय, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये बोल्‍ड PHOTOS

फिल्म की शूटिंग शुरु होने से उत्साहित हैं आलिया

आलिया भट्ट फिल्म की शूटिंग शुरु होने से काफी खुश हैं, वो कहती हैं “यह टीम के साथ फिर से जुड़ने और सेट पर वापस होने का एक शानदार एहसास है. बेशक, हमारे पास पालन करने के लिए कई प्रतिबंध और प्रोटोकॉल हैं, हर कोई बहुत सावधानी बरतता है, सभी तरह की सावधानियां बरत रहे है. लेकिन हमने स्वीकार कर लिया है कि यह नया सामान्य है, और हम सभी स्थिति को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. “

शांतनु कर सकते इस फिल्म से डेब्यू

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘नच बलिए 9’ के कंटेस्‍टेंट शांतनु को गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट के साथ देखा जा सकता है. हालांकि रिपोर्ट अभी कंफर्म नहीं किया गया है. पोर्टल ने अनुसार, निर्देशक ने अभिनेता को किरदार की पेशकश करने के लिए अपने कार्यालय में बुलाया था, जिसके बारे में उन्होंने कथित तौर पर स्वीकार कर लिया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें