बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज हिंदी सिनेमा के महानायक है. उनकी फिल्में रिलीज होते ही सुपरहिट हो जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि बिग बी को तुरंत ही कामयाबी नहीं मिली. उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी या यूं कहे एक्टर ने अपना भाग्य खुद ही लिखा. उन्होंने कई बार फेल होने के बाद आखिरकार सुनहरा भविष्य का स्वाद चखा. बिग बी ने अपने शानदार करियर में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म और पद्म पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं.
आज भले ही अमिताभ बच्चन को हर जगह चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता हो, लेकिन एक वक्त था, जब वह हर जगह-जगह दर-दर ठोकर खाते थे. एक वक्त तो ऐसा आ गया कि उन्हें मरीन ड्राइव की बेंच पर कई रातें गुजारनी पड़ी. हालांकि बिग बी ने अपने भाग्य से खूब लड़ा और आज बड़े-बड़े स्टार्स भी उनको अपना आइडल मानते है.
अमिताभ बच्चन, जो बॉलीवुड में अपनी सफलता का प्रयास करने से पहले एक रेडियो प्रस्तोता के रूप में उभरना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन भी दिया था. हालांकि उनकी भारी आवाज के चलते उन्हें उस समय रिजेक्ट कर दिया गया था. उन्होंने कई बार स्टूडियो में जाकर बॉम्बे में भी प्रयास किया, हालांकि कामयाबी हाथ नहीं लगी. उनकी पहली सैलरी 500 रुपए थी. जिसमें से कट-पिट कर उन्हें महज 460 रुपए ही मिला करता था.
अमिताभ बच्चन आज एक मूवी में काम करने के लिए मोटी फीस वसूलते हैं. हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े स्टार में से एक अमिताभ बच्चन हैं. Bollymoviereviewz की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बी एक फिल्म के लिए 12 करोड़ लेते है. अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट करने के लिए तगड़ी फीस ले रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी प्रति एपिसोड 4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे है. लेकिन इसपर आधिकारिक तरीके से कुछ कहा नहीं गया है.
Also Read: स्ट्रगल के दिनों में 8 लड़कों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे अमिताभ बच्चन, कमाते थे महज इतने रुपये
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी'(1969) से की थी. हालांकि ये फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. 1979 में, बिग बी ने सुहाग में अभिनय किया, ये फिल्म उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी. उसी साल, उन्होंने मिस्टर नटवरलाल, काला पत्थर, द ग्रेट गैम्बलर और मंजिल जैसी फिल्मों में भी बिग बी ने कमाल का काम किया. अमिताभ को पहली बार फिल्म मिस्टर नटवरलाल के एक गाने में अपनी गायन आवाज का इस्तेमाल करना था, जिसमें उन्होंने रेखा के साथ अभिनय किया था.