20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म रिलीज को लेकर अनिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें आने दीजिए अगर कोई…

Gadar 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अब फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा का कहना है कि वे अपनी 11 अगस्त, 2023 की रिलीज़ डेट पर कायम रहेंगे.

Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर से सनी जहां तारा सिंह की भूमिका निभाएंगे, वहीं अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म साल 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. रिपोर्ट्स की मानें अनिल शर्मा ने पार्ट 2 में कई ट्विस्ट डाले है, जिसमें इस बार तारा सिंह सकीना के लिए नहीं बल्कि बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे और दुश्मनों से लड़ेंगे. इसके अलावा तारा सिंह के बेटे जीते की पत्नी भी होगी.

गदर 2 को लेकर क्या बोले अनिल शर्मा

पिंकविला से बात करते हुए गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि वे अपनी 11 अगस्त, 2023 की रिलीज डेट पर कायम रहेंगे. उन्होंने कहा, गदर 2 लोगों की फिल्म है और लोगों की भावनाएं हैं, इसलिए हम 11 अगस्त को आ रहे हैं, क्योंकि लोग इसे चाहते हैं. यह कोई फिल्म नहीं है, यह एक इमोशन है. इसलिए हम बिल्कुल भी शिफ्ट नहीं हो रहे हैं. हम पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं और 11 अगस्त की तैयारी कर रहे हैं. पता नहीं उस दिन और कौन सी फिल्म आ रही है, जो आ रही है हमें आने दीजिए, अगर कोई आती है तो. 11 अगस्त की रिलीज हमारे लिए पक्की है. बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म संदीप रेड्डी वंगा की एनिमल के साथ क्लैश कर रही है. इसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में है.

गदर 2 की रिलीज डेट

गदर 2 की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा इसी साल जनवरी में की गई थी. जिसमें लिखा था, “हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था.. और जिंदाबाद रहेगा! इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं. # गदर 2 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.” गदर 2 में सनी और अमीषा पटेल के अलावा अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका में हैं.

Also Read: Sunny Deol Daughter In Law: कौन है सनी देओल की होने वाली बहू, करण देओल की मिस्ट्री ब्राइड का हुआ खुलासा
इन लोकेशंस पर हुई है गदर 2 की शूटिंग

गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें