Gadar 2: ‘गदर’ हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है. 9 जून को फिल्म को नए वीएफएक्स के साथ 4के में फिर से रिलीज किया गया था. गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें तारा सिंह और सकीना का बेटा उत्कर्ष शर्मा बने है. उत्कर्ष ने अपने किरदार को लेकर नयी बात बतायी.
उत्कर्ष शर्मा ने कही ये बात
‘गदर एक प्रेम कथा’ 2001 में आयी थी और इसमें तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. उत्कर्ष अब बड़े हो गए है और गदर 2 की कहानी बहुत हद तक उनके ईद-गिर्द घूमेगी. ईटाइम्स से बातचीत में एक्टर ने बताया कि, फिल्म की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए, मेरे किरदार की भाषा पंजाबी है लेकिन उसे उर्दू में भी बात करनी होगी, जो गलत नहीं हो सकता.
‘मेरे लिए यह महत्वपूर्ण…’
आगे उत्कर्ष शर्मा ने बताया, मेरे लिए यह महत्वपूर्ण था कि मैं भाषा और उसकी बोली को पूरी ईमानदारी के साथ सीखूं और मुझे उम्मीद है कि यह स्क्रीन पर भी सामने आएगा. मैं दर्शकों द्वारा फिल्म देखने और उनकी ईमानदार प्रतिक्रिया पाने का इंतजार नहीं कर सकता. बता दें कि गदर 2 में उत्कर्ष की गर्लफ्रेंड के किरदार में सिमरत कौर नजर आएगी. इस बार फिल्म में कई नये चेहरे दिखेंगे.
गदर 2 कब होगी रिलीज?
अनिल शर्मा की गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ओएमजी 2 और एनिमल भी 11 अगस्त को एक साथ आने वाली है. बड़े पर्दे पर तीनों फिल्में क्लैश करेगी. वहीं, ‘गदर 2’ का टीजर जारी कर दिया गया है. टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.”