20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar: हर शेड्यूल के बाद दो महीने का ब्रेक लेते थे सनी देओल, डायरेक्टर ने बताई क्या थी वजह

गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि, सनी देओल हर शेड्यूल की शूटिंग के बाद दो महीने का ब्रेक ले लेते थे . दरअसल फिल्म की शूटिंग सवा साल चली थी. ऐसे में वो क्लीन शेव कर दूसरी फिल्मों की शूटिंग करते थे.

Gadar: सनी देओल की फिल्म गदर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब इसके सीक्वल की शूटिंग चल रही है. सनी देओल और अमीषा पटेल का लुक भी सामने आया है. फैंस एक बार फिर तारा सिंह और सकीना को पर्दे पर देखेंगे. इस बीच फैंस गदर से जुड़ी कई दिलचस्प वाक्ये को भी याद कर रहे हैं. 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. अब इससे जुड़ा एक और किस्सा सामने आया है.

हर शेड्यूल के बाद दो महीने का ब्रेक लेते थे सनी देओल

गदर के निर्देशक अनिल शर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि, सनी देओल हर शेड्यूल की शूटिंग के बाद दो महीने का ब्रेक ले लेते थे . दरअसल फिल्म की शूटिंग सवा साल चली थी. ऐसे में वो क्लीन शेव कर दूसरी फिल्मों की शूटिंग करते थे. इसके बाद दाढ़ी बढ़ाने के लिए वो दो महीने का ब्रेक लेते थे और फिर गदर के सेट पर वापसी करते थे.

ऐसे हुई थी गदर फिल्म की शुरुआत

अनिल शर्मा बताते हैं कि, उन दिनों कश्मीरों पंडितों का पलायन हुआ था और मैं पाकिस्तान के लड़की और कश्मीर के लड़के को लेकर एक कहानी पर काम कर रहा था. इस कहानी को दिलीप साहब और धर्मेंद्र जी ने हरी झंडी दिखाई थी. इस बीच लेखक शक्तिमान ने उन्हें एक सच्ची कहानी सुनाई. उस कहानी को सुनने के बाद उन्होंने अपनी कहानी को छोड़ इस कहानी पर काम करना शुरू कर दिया.

हीरोइन के लिए 400 मॉडल्स का हुआ था ऑडिशन

डायरेक्टर बताते हैं कि, सकीना के रोल के लिए उन्होंने इंडस्ट्री की कई बड़ी हीरोइनों को अप्रोच किया था लेकिन किसी ने किसी वजह से सभी ने मना कर दिया. इसके बाद 400 मॉडल्स और एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया गया जिसमें से अमीषा पटेल को शॉर्टलिस्ट किया गया. बताया जाता है कि काजोल को भी इस किरदार के लिए अप्रोच किया गया था, हालांकि बात बनी नहीं.

Also Read: Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म इस दिन होगी OTT पर रिलीज, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिये बदलाव के निर्देश
हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन लखनऊ में फिल्माया गया था

लेकिन क्या आप जानते हैं पंप उखाड़ने वाला सीन कहां पर फिल्माया गया था. इस सीन को लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था. इसके अलावा भी वहां कई सीन शूट किये गये थे. गदर एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने पिछले दिनों ही इसका एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें