अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) के गैरेज में सुपरबाइक और कारों की शानदार कलेक्शन है. उनके कलेक्शन जिसमें एक लेम्बोर्गिनी गैलार्डो शामिल है, उनके करियर के शुरुआती दिनों में एक्टर के पास मारुति सुजुकी जिप्सी 4X4 भी थी. साल 2020 में उन्होंने पशु बचाव कार्यों और चिकित्सा के लिए महाराष्ट्र के कोलाड में अपने पशु अभयारण्य में एक पशु गैर-लाभकारी संगठन एनिमल मैटर टू मी (AMTM) को ऑफ-रोडर दान कर दिया.
जॉन अब्राहम ने हाल ही में साझा किया कि, जिप्सी को खरीदने के पीछे एक इमोशनल कहानी है, जिससे पता चलता है कि यह बचपन से ही उनके लिए एक लक्ष्य रहा है. जॉन ने मैशेबल इंडिया को बताया, “जब मैं स्कूल में था, मेरे पिता (अब्राहम जॉन) को उनके साथी ने धोखा दिया था. उन्होंने उस समय एक जिप्सी बुक की थी.”
उन्होंने आगे कहा, मुझे अभी भी याद है, मेरे पिताजी की आंखों में आंसू थे और उन्होंने कहा ‘बेटा मुझे पता नहीं (मुझे नहीं पता) कल हमें इस टेबल पर खाना कैसे मिलेगा.’ हम उस जिप्सी को नहीं खरीद सके, इसलिए मैंने हमेशा सोचा कि मैं अपने जीवन में एक दिन जिप्सी जरूर खरीदूंगा. और मैंने एक जिप्सी ली, ताकि मेरे लिए वो एक इमोशनल चीज हो. यह वह गर्लफ्रेंड है जो आपकी कभी नहीं थी, वह मेरी जिप्सी है.”
अभिनेता ने खुलासा किया कि एक और कारण है कि जिप्सी उनके लिए खास थी. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी जिप्सी सेना के कोटे से हासिल की, इसलिए मुझे और भी गर्व हुआ कि मुझे भारतीय सेना से जिप्सी मिली.” जॉन, जिनकी पहली कार पुरानी सिएरा थी, जिसे उन्होंने दूर के एक रिश्तेदार से खरीदा था, उसके पास निसान जीटी-आर, ऑडी क्यू7, यामाहा वीमैक्स, टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो और इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस पिक-अप जैसे वाहन भी हैं. उनके कलेक्शन में 18 बाइक भी हैं और एक और खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं.
Also Read: फरदीन खान का खुलासा, दो बार निधन की फर्जी खबर ने इस कदर किया था परेशान, मां को लेकर कही ये बात
जॉन अब्राहम जल्द ही अटैक में नजर आनेवाले हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह के साथ नजर आएंगे. उनके प्रोडक्शन हाउस जेए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.