Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Booking: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तैयार है. फैंस अपने पसंदीदा एक्टर को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर आज से ही #किसीकाभाईकिसीकीजानसुपरहिट ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और दक्षिण के स्टार वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं. 2019 में ‘भारत’ के बाद चार साल में सलमान की यह पहली ईद रिलीज है और सलमान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके फैंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिले.
सलमान खान की फिल्म देखने के लिए दर्शक जोर-शोर से टिकट बुक कर रहे हैं. सभी में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. इसलिए तो निर्माता टिकट की कीमतों पर विशेष नजर रख रहे हैं, ताकि फिल्म ज्यादातर परिवारों के लिए सस्ती हो. मास सेंटर और सिंगल स्क्रीन में टिकट के दाम काफी वाजिब रखे गए हैं. इस बीच, प्रीमियम मल्टीप्लेक्स और कुछ चुनिंदा केंद्रों ने फिल्म के लिए थोड़ी अधिक कीमत रखी है. कुल मिलाकर मेकर्स ने इस बात का ध्यान रखा है कि फिल्म की कीमत ठीक-ठाक हो. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म ने पहले ही राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन में 7054 टिकट बेचे हैं.
फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी लग रही है और ट्रेड का कहना है कि यह ‘पठान’ के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी. यह अनुमान लगाया गया है कि कलेक्शंस में शनिवार और रविवार को उछाल देखने को मिलेगा, क्योंकि शुक्रवार ईद से पहले आखिरी दिन है और तभी यह रिलीज हो रही है. बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम के अनुसार, सलमान खान अभिनीत इस फिल्म के पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग देखी जा सकती है, इसके बाद शनिवार और रविवार को अधिक संख्या देखी जा सकती है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.