18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरभि चंदना ने व्‍हाइट ड्रेस में शेयर की ये ग्‍लैमरस तसवीरें, पूल किनारे दिखा हॉट अंदाज

naagin fame bani aka surbhi chandna bold photo in white dress actress hot and stunning pic viral on internet fans comment bahut khubsurat ho bud: 'नागिन' एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इनदिनों अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है.

Surbhi Chandna Bold Photo : ‘नागिन’ एक्‍ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) इनदिनों अपनी खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है. सुरभि इनदिनों सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में बानी का किरदार निभा रही हैं. अब सुरभि चंदना की लेटेस्‍ट तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक्‍ट्रेस बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं.

सुरभि चंदना ने जो तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है उसमें वो व्‍हाइट शॉर्ट स्‍ट्र‍िप टॉप और मैचिंग स्‍ट्रेट स्‍कर्ट में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने गले में बेहद खूबसूरत नेकलेस पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. कुछ तसवीरों में वो गॉगल्‍स पहने नजर आ रही हैं. उन्‍होंने व्‍हाइट शूज पहने हैं और बेंच पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इन तसवीरों को शेयर करते हुए सुरभि चंदना ने कैप्‍शन में लिखा,’ 1st of 2021.’ उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ वाऊ मेरी प्‍यारी चंदना.’ एक और यूजर ने लिखा,’ वाह कितनी खूबसूरत तसवीरें हैं आपकी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मेरा चांद मुझे आया है नजर.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मेरी क्‍वीन पर सारी आउटफिट फर्स्‍ट क्‍लास लगती है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हर तसवीर में आप बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.’

सुरभि ने कुछ और लेटेस्‍ट तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वे पर्पल शॉर्ट टॉप और ब्‍लू जींस में पोज देती नजर आ रही हैं. उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इससे पहले सुरभि चंदना ने कुछ और तसवीरें पोस्‍ट की थी जिसमें वो सिल्‍वर शिमर शॉर्ट ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. डीप नेक आउटिफिट उनके लुक को और दिलकश बना रहा है. सुरभि बाथटब में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्‍होंने गले में नेकलेस पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है.

Also Read: शहनाज गिल पिंक ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा,’ इतनी खूबसूरत लड़की अगर…’

गौरतलब है कि ‘इश्‍कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी. ऐसा खुलासा खुद एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें