दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ट्रोलर्स से निपटने के बारे में खुलकर बात की हैं. वो सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अक्सर तसवीरें शेयर करती हैं और वो इंस्टा रील्स पर भी हाथ आजमा रही हैं. जहां उनके पोस्ट हमेशा चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, वहीं नीतू कपूर ने खुलासा किया कि वो सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलर्स का सामना करती हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने खुलासा किया कि, उन्हें अपने पति और अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन पर हमला करने वाले ट्रोलर्स के हमेशा मैसेज आते हैं. अभिनेत्री ने कहा कि, लोगों का मैसेज आता है कि ‘पति मर गया और तुम इंज्वॉय कर रही हो.’ नीतू ने कहा कि, वह ऐसे लोगों को अपनी टाइमलाइन पर ब्लॉक कर देती हैं.
फिल्म कंपेनियन के साथ बात करते हुए नीतू कपूर ने कहा, “मैं उन लोगों को ब्लॉक करती हूं जो मुझे ट्रोल करते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि थोड़े होते हैं बीच में के ‘पति मर गया, आप इंज्वॉय कर रही हैं. वो मुझे रोती-बिलखती विधवा के रूप में देखना चाहते हैं. कुछ तबके के लोग हैं. लेकिन मैं उन्हें ब्लॉक कर देती हूं. मैं कहती हूं कि मैं जैसा बनना चाहती हूं, मैं ऐसा ही रहूंगी, इस तरह से मैं ठीक हो जाऊंगी. कई लोग रो रो कर खुद को संभालने की कोशिश करते हैं, कई लोग खुश रहकर खुद को ठीक करने की कोशिश करते हैं. मैं अपने पति को कभी नहीं भूल सकती. वह यहां (मेरे दिल में), मेरे साथ, मेरे बच्चों के साथ, जीवन भर रहेंगे.”
नीतू कपूर ने कहा, “आज भी जब हम सभी लोग खाने की टेबल पर एकसाथ मिलते हैं, तो आधे समय हम केवल उनकी चर्चा कर रहे होते हैं. इस तरह हम उन्हें याद करते हैं. रणबीर की स्क्रीनसेवर पर आज भी उनकी तसवीर लगी है. इस तरह हम उन्हें याद करते हैं लेकिन हमें उन्हें याद करने के लिए दुखी होने की जरूरत नहीं है. हम उन्हें मना सकते हैं, हम उसे अच्छे समय के लिए याद कर सकते हैं और वह कितने महान व्यक्ति थे.”
Also Read: शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम ने साझा किया दिलचस्प किस्सा,भीड़ ने फाड़ दी थी टी-शर्ट,बुलानी पड़ी थी पुलिस
बता दें कि, ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर का पता चला था, जिसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया. वह 2019 में भारत लौटे. उन्हें अप्रैल 2020 में अस्पताल में भर्ती कराया गया और 30 अप्रैल को उनका निधन हो गया था.