22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Oscar नहीं मिलने पर भी नॉमिनी पर होती है पैसों की बारिश, जानें 1 करोड़ के गुडी बैग में क्या-क्या होता है खास

ऑस्कर इस साल काफी खास रहा. इस साल हर नॉमिनेट हुए व्यक्ति को खास गिफ्ट बैग मिला, जिसमें 60 से ज्यादा चीजें है. बता दें कि इस साल तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मौलिक (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है.

Oscar 2023: ऑस्कर के लिए नामांकित होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है. इस अवॉर्ड को पाना किसी खूबसूरत सपने के सच होने जैसा है. भले ही 2023 ऑस्कर में प्रतिष्ठित गोल्डन ट्रॉफी कोई भी घर ले जाए, लेकिन कोई भी खाली हाथ वापस नहीं लौटता. टॉप नामांकित व्यक्ति जो नोमिनेट होते है मेजर कैटेगिरी में, उन्हें हजारों डॉलर मूल्य का गुडी बैग भेंट किया जाता है. लेकिन इस बैग के अन्दर क्या होता है, आपको बताते है.

नॉमिनी को मिलता है गुडी बैग

दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड है ये तो गिफ्ट बैग में भी में कुछ खास ही होगा. द गार्जियन के अनुसार, इस साल हर नॉमिनेट व्यक्ति के लिए गिफ्ट बैग की कीमत $126,000 (लगभग 1.03 करोड़ रुपये) है. ये गिफ्ट बैग लॉस एंजिल्स स्थित एक कंपनी डिस्टिंक्टव असेट देता है. इसमें 60 से ज्यादा चीजें होती है, जिसमें तीन रात इटालियन आईलैंड में ठहरने का पैकेज, गिन्ज़ा निशिकावा से जापानी मिल्क ब्रेड, लिपोसक्शन, एक सेलिब्रिटी सर्जन से फेसलिफ्ट.

किन्हें मिलेगा ये बैग?

इसके अलावा इसमें लक्ज़री स्किनकेयर उत्पाद, बत्तील खजूर का उपहार बॉक्स, ऑस्ट्रेलिया में एक प्लॉट और बॉडी स्कल्पिंग वाउचर, चॉकलेट, हेयर रेस्टोरेशन सर्विसेज भी शामिल हैं. बता दें कि बेस्ट निर्देशक, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकित व्यक्ति ऑस्कर गुडी बैग प्राप्त करेंगे. हालांकि ये गुडी बैग को लेने से मना भी कर सकते है.

Also Read: Oscar Awards: नाटु-नाटु के कंपोजर एमएम कीरावनी के भाषण की क्यों हो रही चर्चा? ऑस्कर के स्टेज पर कही बड़ी बात
‘नाटु नाटु’ को मिला ऑस्कर

तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मौलिक (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. यह गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके बेहतरीन नृत्य को भी काफी सराहना मिली है. गीत ‘नाटु नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लॉस एंजिलिस से ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस गीत का ऑस्कर जीतना ‘‘भारत के लिए गर्व का पल है. वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें