22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुद्दों पर केवल बात करने के लिए फिल्म मत बनाइए बल्कि उन्हें महसूस कीजिए: मणिरत्नम

मणि रत्नम ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, “सभी मुद्दे आज भी वास्तविक और प्रासंगिक हैं. यह 1,000 साल पहले था और इसमें से बहुत कुछ अभी भी आम है. राजनीति, सत्ता के लिए संघर्ष और इससे होने वाली पीड़ा... फिल्म में हर व्यक्ति किसी न किसी से स्वयं को जोड़ सकेगा.”

फिल्मकार मणि रत्नम इनदिनों अपनी फिल्म ‘ पोन्नियिन सेल्वन -1′ को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पहली बार इतिहास पर आधारित फिल्म बनाई है. इसकी कहानी 9वीं सदी के चोल वंश पर आधारित है. मणि रत्नम की कुछ फिल्में भारतीय समाज की जटिलताओं पर आधारित रही हैं. वह अपनी नई फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन -1′ की रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं.

सभी मुद्दे आज भी प्रासंगिक हैं

इस फिल्म को लेकर मणि रत्नम ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा, “सभी मुद्दे आज भी वास्तविक और प्रासंगिक हैं. यह 1,000 साल पहले था और इसमें से बहुत कुछ अभी भी आम है. राजनीति, सत्ता के लिए संघर्ष और इससे होने वाली पीड़ा… फिल्म में हर व्यक्ति किसी न किसी से स्वयं को जोड़ सकेगा.”

हम वास्तविक जीवन में विभिन्न चरणों से गुजरते हैं

उन्होंने कहा, “हम वास्तविक जीवन में विभिन्न चरणों से गुजरते हैं और एक ऐसा समय होता हैं जब सिर्फ वे मुद्दे आपके लिए मायने रखते हैं और आप उन्हें फिल्मों में बदलने की कोशिश करते हैं. ऐसे बहुत से मुद्दे हैं जिनके बारे में बात करने के लिए मुझे कोई माध्यम नहीं मिला, इसलिए उनपर फिल्म नहीं बनी.” उन्होंने यह भी कहा, “ आप केवल मुद्दों के बारे में बात करने के लिए फिल्म नहीं बनाते हैं, आपको उन्हें महसूस करना चाहिए. उन्हें आपको परेशान करना चाहिए और वे किसी न किसी तरीके से फिल्म में नजर आने चाहिए .”

कई मुद्दे समाज पर मंडरा रहे हैं

66 वर्षीय फिल्म निर्देशक ने कहा कि, नए निर्देशक जबर्दस्त फिल्में बना रहे हैं और यह होता रहेगा, “ मैं इस बारे में आशावादी हूं.” उनकी फिल्मों के दूरगामी प्रभावों के बारे में पूछे जाने पर, मणिरत्नम ने कहा कि कई मुद्दे समाज पर मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा, “ हमें कोई समाधान नहीं मिला… मुझे लगता है कि भारत जैसे जटिल देश में किसी समस्या को हल करना आसान नहीं है. लेकिन हम इन सभी जटिलताओं के साथ इतनी अच्छी तरह से आगे बढ़ते रहते हैं जो आश्चर्यजनक है.”

Also Read: फाल्गुनी पाठक-नेहा कक्कड़ का लड़ाई के बाद हुआ पैचअप! जानें India Idol के मंच से वायरल हुए वीडियो का सच
तमिल उपन्यास पर आधारित है ‘पोन्नियिन सेल्वन -1′

मणि रत्नम ने बताया कि उनकी नई फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन -1′ 1955 में काल्की कृष्णमूर्ति के इसी नाम से प्रकाशित तमिल उपन्यास पर आधारित है. इस फिल्म की कहानी अरूलमोझीवर्मन के शुरुआती दिनों पर आधारित है. वह दक्षिण के सबसे शक्तिशाली राजा थे जो महान चोल सम्राट राजराजा चोल प्रथम बने. फिल्म में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, तृषा कृष्णन, प्रकाश राज, जयराम, जयम रवि और ऐश्वर्या लक्ष्मी समेत अन्य कलाकार हैं. फिल्म का निर्माण रत्नम के ‘मद्रास टॉकीज़’ और अल्लिराजा सुभास्करन के ‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने किया है. यह फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें