Ranveer Singh Birthday: बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. रणवीर ने साल 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद एक्टर ने कई बेहतरीन मूवीज में काम किया. हालांकि कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही. लेकिन फिर भी फैंस के लिए उनका क्रेज कम नहीं हुआ. चलिए आपको बताते है उनका नेट वर्थ.
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में
रणवीर सिंह इंडस्ट्री के बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं. उनके पास ऐसे कई प्रोजेक्ट है, जो एक बार फिर से उन्हें बॉक्स ऑफिस का किंग बना देगा. खबरें है कि संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म बैजू बावरा में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिर काम करेंगे. हालांकि इसपर मेकर्स ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है. इसके अलावा एक्टर के पास ‘शक्तिमान’, फिल्म अन्नियन की हिंदी रीमेक में भी वो होंगे.
जानें कितनी है रणवीर सिंह की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह की अनुमानित कुल संपत्ति $ 44 मिलियन है जो लगभग 334 करोड़ रुपये के बराबर है. कुछ समय पहले ही रणवीर ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई में 5BHK घर खरीदा, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपये है. रणवीर सिंह 1.8 करोड़ रुपये की मर्सिडीज मेबैक, 3 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस, 3.2 करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन रैपिड और अन्य कारों के मालिक हैं.
https://www.instagram.com/p/Cmeb61BoMC1/?hl=en
एक फिल्म के लिए कितना करते है चार्ज?
फिल्मों में उनकी फीस को लेकर बात करें तो रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए करीब 20 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए एक्टर ने 25 करोड़ रुपये की तगड़ी फीस ली है. वहीं, आलिया भट्ट ने इसके लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए है. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.