20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल, देर रात इन हस्तियों संग शेयर की थी तस्वीर

सतीश कौशिक ने देर रात अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थी और कैप्शन के जरिए बताया था कि उन्होंने होली की पार्टी जुहू स्थित जानकी कुटीर में मनायी थी जिसमें जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी, अली फजल, ऋचा चड्ढा शामिल हुए थे.

होली के एक दिन बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से इतनी बुरी खबर आयेगी किसी ने सोचा नहीं था. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया है. उन्होंने 67 की उम्र में अंतिम सांस ली और अपने पीछे अपनी पत्नी और बेटी को अकेला छोड़ गये. उनके निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और जानेमाने एक्टर अनुपम खेर ने दी. अब सोशल मीडिया पर सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो इंडस्टी के अपने दोस्तों के साथ होली का जश्न मनाते नजर आये थे.

सतीश कौशिक का आखिरी पोस्ट वायरल

सतीश कौशिक ने देर रात अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट की थी और कैप्शन के जरिए बताया था कि उन्होंने होली की पार्टी जुहू स्थित जानकी कुटीर में मनायी थी जिसमें जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी, अली फजल, ऋचा चड्ढा शामिल हुए थे. उन्होंने अली और ऋचा को एक खूबसूरत कपल कहा था. इसके साथ साथ उन्होंने सभी को होली की बधाई दी थी. सतीश कौशिक की हंसते हुए तस्वीरें देखकर कोई नहीं कह सकता कि वो अगली सुबह हमारे साथ नहीं होंगे.


13 अप्रैल को हुआ था एक्टर का जन्म

सतीश चंद्र कौशिक एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, हास्य अभिनेता और पटकथा लेखक थे. सतीश का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ था. उन्होंने 1972 में किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन किया था. वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारत के फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व छात्र थे.

शशि कौशिक से की थी शादी

सतीश कौशिक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उनका विवाह 1985 में शशि कौशिक से हुआ था. उनके बेटे शानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई जब वह सिर्फ दो साल के थे. 2012 में उनकी बेटी वंशिका का जन्म सरोगेट मां के माध्यम से हुआ था.

Also Read: Satish Kaushik: मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन, अनुपम खेर ने ट्वीट कर दी जानकारी
उनकी यादगार भूमिकाएं

एक फिल्म अभिनेता के रूप में सतीश कौशिक को मिस्टर इंडिया में “कैलेंडर”, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर और सारा गैवरन की ब्रिटिश फिल्म ब्रिक लेन (2007) में “चानू अहमद” के रूप में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता था. उन्होंने दो बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का पुरस्कार जीता- 1990 में राम लखन के लिए और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए. एक थिएटर आर्टिस्ट तौर पर उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका हिंदी भाषा के नाटक सेल्समैन रामलाल में “विली लोमन” की थी, जो आर्थर मिलर की डेथ ऑफ़ ए सेल्समैन का रूपांतरण था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें