18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Satish Kaushik Net Worth: अपने पीछे पत्नी और बेटी को छोड़ गये सतीश कौशिक, जानें कितनी है नेटवर्थ

रिपोर्ट के अनुसार, सतीश कौशिक के पास 2023 तक लगभग 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. जो उनकी कड़ी मेहनत और उनके शिल्प के प्रति समर्पण को दर्शाता है. उन्होंने अपने अभिनय और निर्देशन उपक्रमों के माध्यम से इतनी संपत्ति अर्जित की है.

बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे. अभिनेता को बुधवार देर रात दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. अनुपम खेर ने इसकी पुष्टि की. इस खबर से पूरा बॉलीवुड सदमे और सदमे में है. भारतीय सिनेमा को हमेशा सतीश कौशिक की कमी खलेगी जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई प्रभावशाली प्रदर्शन किए हैं. मिस्टर इंडिया, जाने भी दो यारों, दीवाना मस्ताना और उड़ता पंजाब जैसी फिल्मों में सतीश कौशिक के यादगार किरदार थे. जानें उनकी नेटवर्थ के बारे में…

सतीश कौशिक की नेटवर्थ (Satish Kaushik Net Worth)

इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सतीश कौशिक के पास 2023 तक लगभग 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. जो उनकी कड़ी मेहनत और उनके शिल्प के प्रति समर्पण को दर्शाता है. उन्होंने अपने अभिनय और निर्देशन उपक्रमों के माध्यम से इतनी संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा उन्होंने कई सफल व्यावसायिक उपक्रमों में भी निवेश किया है. उन्होंने बॉलीवुड में लगभग तीन दशक बिताए.

सतीश कौशिक का परिवार (Satish Kaushik family)

सतीश कौशिक ने साल 1985 में शशि कौशिक संग शादी की थी. उनके बेटे शानू कौशिक का 1996 में निधन हो गया था जब वो मात्र दो साल के थे. इसके बाद साल 2012 में सरोगेट मां के जरिए उनकी बेटी वंशिका का जन्म हुआ. वो 56 साल की उम्र में दोबारा पिता बने थे. दिवंगत स्टार सतीश कौशिक के परिवार में उनकी पत्नी शशि कौशिक और बेटी वंशिका हैं.

Also Read: Satish Kaushik Death: इस वजह से हुई सतीश कौशिक की मौत, ड्राइवर से कही थी ये बात, कार में बीता आखिरी पल
सतीश कौशिक का करियर (Satish Kaushik Carrier)

हरियाणा में जन्मे सतीश कौशिक नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र थे. उन्हें ‘जाने भी दो यारों’, ‘राम-लखन’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘भारत’, ‘छलांग’, ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में निभाए उनके किरदारों के लिए काफी सराहना मिली. कौशिक ने 1983 में आई फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ के संवाद लिखे और पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कागज़’ (2021) की कहानी भी लिखी. हास्य अभिनेता के तौर पर भी कौशिक ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. वह एक फिल्म निर्देशक भी थे. उन्होंने ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. कौशिक ने ‘हम आपके दिल में रहते हैं’ ‘हमारा दिल आपके पास है’, ‘बधाई हो बधाई’, ‘तेरे नाम’ और ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें