24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनस्क्रीन लिपलॉक करने से नहीं कतराए ये सेलेब्स, काजोल ने इस एक्टर के लिए तोड़ा नो किसिंग पॉलिसी

ऐसे कई स्टार्स हैं जो आनस्क्रीन किस करने से बचते है. लेकिन बीते कुछ सालों में शाहरुख खान से लेकर काजोल तक ने अपनी फिल्मों के लिए ऑन-स्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है. चलिए आपको बताते है लिस्ट में और कौन-कौन सेलेब्स शामिल है.

कोई भी बॉलीवुड फिल्म बिना मसाले के पूरी नहीं होती. बॉलीवुड फिल्में डांस, मसाला, किस, गाने और बहुत कुछ के बिना अधूरी हैं. कुछ सेलेब्स के पास किसी भी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उनके कांट्रैक्ट में सख्त नियम हैं. एक्टर्स इंटीमेट किसिंग सीन करने से परहेज करते हैं. लिस्ट में ऐसे स्टार्स है जो आनस्क्रीन किस करने से बचते है. लेकिन बीते कुछ सालों में शाहरुख खान से लेकर काजोल तक ने अपनी फिल्मों के लिए ऑन-स्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ा है. चलिए आपको बताते है इस लिस्ट में और कौन-कौन से सेलेब्स का नाम शामिल है.

काजोल

डिज़्नी+हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज द ट्रायल इन दिनों चर्चा में है. इस सीरीज से काजोल ने ओटीटी पर डेब्यू किया है. काजोल ने 23 साल बाद अपनी नो-किसिंग पॉलिसी को तोड़कर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है. शो में वकील नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभाते हुए, काजोल ने दो अलग-अलग एपिसोड में अपने सह-कलाकारों एली खान और जिशु सेनगुप्ता के साथ ऑनस्क्रीन किस शेयर किया है. ये सीन तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे, जिससे फैन काजोल के साहसिक निर्णय से आश्चर्यचकित रह गए. बता दें कि द ट्रायल प्रशंसित अमेरिकी श्रृंखला द गुड वाइफ का रूपांतरण है. शो में शीबा चड्ढा, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

https://www.instagram.com/p/CujAzx-qyEE/?hl=en

तमन्ना भाटिया

लस्ट स्टोरीज 2 नेटफ्लिक्स पर 29 जून को रिलीज हुई थी. फिल्म में चार शॉर्ट फिल्में शामिल हैं, जिसमें एक फिल्म में तमन्ना भाटिया है. इसमें एक्ट्रेस ने विजय वर्मा के लिए अपनी नो-किस पॉलिसी तोड़ दिया था. इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं सच में सुजॉय के साथ काम करना चाहती थी और मैं वास्तव में खुश हूं कि उन्होंने इस भूमिका के लिए मेरे बारे में सोचा, खासकर क्योंकि मैंने अपने करियर में कोई इंटेमेसी सीन नहीं किया है. मैं वह दर्शक थी जो कहती थी कि ‘मैं ये कभी नहीं करूंगी, मैं कभी भी ऑनस्क्रीन किस नहीं करूंगी.’ मैं वह व्यक्ति थी, मेरे लिए उस ढांचे से बाहर निकलना एक विकास था.”

शाहरुख खान

शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग और रोमांस किंग हैं. सालों से एक रोमांटिक इंसान की भूमिका निभाने और स्क्रीन पर ढेर सारे रोमांटिक सीन करने के बावजूद, किंग खान ने हमेशा लिप-लॉक करने से परहेज किया है. हालांकि, 2012 में फिल्म जब तक है जान में खूबसूरत कैटरीना कैफ को किस कर अपने नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया था. बता दें कि फिल्म जब तक है जान 2012 में रिलीज़ हुई थीय यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा है जिसमें शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाएं निभाते हैं. फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा थे और यह उनकी आखिरी फिल्म थी.

Also Read: नहीं खर्च करना चाहते पैसे, फ्री में देखें सस्पेंस से भरपूर ये 10 वेब सीरीज, धांसू कहानी के साथ मिलेगा ट्विस्ट

अजय देवगन

अजय देवगन ने उस समय सभी को आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने अपने निर्देशन में बनी फिल्म शिवाय में एरिका कार के साथ लिप-लॉक करके अपनी 25 साल पुरानी ऑन-स्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया था. बता दें कि इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म मैदान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है. फिल्म में वो अलग अंदाज में नजर आएंगे. पिछली बार गोलमाल एक्टर भोला में नजर आए थे. इसमें दीपक डोबरियाल, तब्बू ने अहम भूमिका निभाई. हालांकि मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में किस करने से इनकार कर दिया था. लेकिन उन्होंने अपनी ये पॉलिसी साल 2016 में तोड़ दी. उन्होंने धूम 2 में ऋतिक रोशन को किस किया था. वहीं, फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या ने रणबीर कपूर के साथ लिप लॉक किया था. बता दें कि पिठली बार एक्ट्रेस फिल्म पोन्नियन सेल्वन में नजर आई थी. उनकी एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की.

Also Read: Anupama: वनराज- काव्या की इस गलती पर भड़का अनुज, अनुपमा के वापस आते ही छोटी अनु हो जाएगी किडनैप?

सैफ अली खान

सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से शादी के बाद ऑन-स्क्रीन नो किसिंग पॉलिसी फॉलो की. लेकिन एक्टर ने रंगून फिल्म में कंगना रनौत के साथ लिपलॉक कर ये पॉलिसी तोड़ दी. बता दें कि हाल ही में एक्टर फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे. फिल्म में वो लंकेश के किरदार में नजर आए थे. हालांकि फिल्म रिलीज के बाद डायलॉग को लेकर विवादों में घिर गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें