15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shakuntala Devi VS Lootcase: आमने- सामने होंगे विद्या बालन और कुणाल खेमू, फिल्म ‘शकुंतला देवी’ और ‘लूटकेस’ OTT पर इस दिन होगी रिलीज

Vidya Balan Shakuntala Devi and Lootcase release on ott: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हो गया है. अब ओटीटी पर मुकाबला करने के लिए दो फिल्में आमने- सामने है. विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) से मुकाबला करने आ रहे हैं कुणाल खेमू (Kunal Khemu) जिनकी फिल्म लूटकेस (Lootcase) 31 जुलाई को ही रिलीज होने जा रही है.

Vidya Balan Shakuntala Devi and Lootcase release on ott: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है. ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हो गया है. अब ओटीटी पर मुकाबला करने के लिए दो फिल्में आमने- सामने है. विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म शकुंतला देवी (Shakuntala Devi) से मुकाबला करने आ रहे हैं कुणाल खेमू (Kunal Khemu) जिनकी फिल्म लूटकेस (Lootcase) 31 जुलाई को ही रिलीज होने जा रही है.

‘शकुंतला देवी’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. जबकि फिल्म लूटकेस डिज्नी + हॉटस्टार पर 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर रहीं गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है. इसमें विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी नजर आएंगे. सान्या ने शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी का रोल निभाया है, वहीं अमित साध ने शकुंतला देवी के दामाद अजय का रोल निभाया है.

वहीं, राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लूटकेस’ एक यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कुणाल खेमू के अलावा गजराज राव, रसिका दुग्गल, विजय राज और रणवीर शौरी मुख्य भूमिका में है. फिल्म की कहानी एक आम आदमी की जिंदगी और नोटों से भरे एक सूटकेस पर आधारित है.

Also Read: VIDEO: जब करण ने इमरान हाशमी से पूछा था- बॉलीवुड में सुशांत, वरुण और सिद्धार्थ इनमें से किसका फ्यूचर ब्राइट है?

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा 24 तारीख को ओटीटी पर रिलीज होगी. संजना सांघी इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं. महीने के आखिरी शुक्रवार को दो ऐसी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बनी थीं.

जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बम, अजय देवगन व प्रियमणि की फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2, विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज और अभिषेक बच्चन की  द बिग बुल भी सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. वहीं, बता दें कि 12 जून को अमेज़न प्राइम वीडियो पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज़ हुई थी. यह पहली फ़िल्म थी, जिसे थिएटर्स में रिलीज़ के लिए बनाया गया था, लेकिन ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया.

Posted By : Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें