नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट-2019 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास को गति देगा. उन्होंने कहा कि इस बजट से टैक्स देना आसान होगा. इस बजट से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. महिलाओं की स्थिति सुधरेगी.
PM Narendra Modi: The middle class will progress with this budget, development work will expedite even more. The tax structure will simply and infrastructure will modernize https://t.co/hpyIHqXR4L
— ANI (@ANI) July 5, 2019
यह बजट लोगों में विश्वास पैदा कर रहा है कि विकास की गति तेज है. यह बजट 21वीं सदी में लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेगा और न्यू इंडिया के निर्माण में अहम भूमिका निभायेंगे. पीएम मोदी ने इस बजट को आशा-विकास और आकांक्षा का बजट बताया.
HM Amit Shah: Finance Minister Nirmala Sitharaman ji presents a #BudgetForNewIndia which lays foundation of inclusive&progressive nation, whose rise is powered by hard work of 130 cr Indians. Budget gives wings to India’s farmers,youth,women and poor to fulfil dreams (file pic) pic.twitter.com/4pmCqYkME1
— ANI (@ANI) July 5, 2019
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘न्यू इंडिया’ के लिए जो बजट आया है और वह समावेशी और प्रगतिशील राष्ट्र की नींव रखेगा, जिसका आधार 130 करोड़ भारतीयों की मेहनत है. इस बजट से भारत के किसानों, युवाओं,महिलाओं और गरीबों के सपने पूरे होंगे.
HM Amit Shah: Finance Minister Nirmala Sitharaman ji presents a #BudgetForNewIndia which lays foundation of inclusive&progressive nation, whose rise is powered by hard work of 130 cr Indians. Budget gives wings to India’s farmers,youth,women and poor to fulfil dreams (file pic) pic.twitter.com/4pmCqYkME1
— ANI (@ANI) July 5, 2019
वहीं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नये भारत के निर्माण में वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता दी है. वर्ष 2018-19 में हमारे विभाग का बजट 78,626 रुपये का था, जो इस वर्ष बढ़कर 83,000 करोड़ हो गया है.
Union Minister for Road Transport & Highways Nitin Gadkari: In the making of New India, Finance Minister has given utmost priority to infrastructure. The budget of our dept in 2018-19 was Rs. 78,626 crore, now it is over Rs. 83,000 crore. pic.twitter.com/kSrpXzUadF
— ANI (@ANI) July 5, 2019
राजनाथ सिंह ने बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा किसामाजिक-आर्थिक परिवर्तन लाने में यह भविष्य का बजट है. यह भारत को $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर ले जाने में सफल होगा. इसमें समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, चाहे वह गरीब, पिछड़ा या अमीर हो.
Defence Minister Rajnath Singh: By bringing in socio-economic transformation, it is a futuristic budget. It will be successful in taking India to $5 trillion economy. It has taken care of all the sections of society, be it poor, backward or rich people. pic.twitter.com/9sc8Q4r6Ha
— ANI (@ANI) July 5, 2019