Rule Changes from 1 July: आगामी 1 जुलाई 2022 से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है और इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा. जुलाई की पहली तारीख से रसोई गैस के दाम (LPG Price), आधार पैन लिंक (Aadhaar PAN link), क्रिप्टोकरेंसी पर टीडीएस (Cryptocurrency TDS) में बदलाव के साथ कुछ और जरूरी बदलाव होने जा रहे हैं, जिनके बारे में जान लेना आपके लिए जरूरी है. आइए डालें एक नजर-
हम जानते हैं कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव होता है. पेट्रोलियम क्षेत्र की कंपनियां प्रत्येक महीने की एक तारीख को एलपीजी की कीमत तय करती हैं. खबरों की मानें, तो 1 जुलाई से रसोई गैस की कीमत बढ़ सकती है.
Also Read: Digital Loan देने वाले अवैध प्लेटफॉर्म्स की नकेल कसने के लिए RBI उठायेगा ये कदम
सरकार ने आधार से पैन को लिंक करने को लेकर पहले से अलर्ट जारी कर दिया है. 30 जून को आधार पैन लिंक करने की आखिरी तारीख है. अगर आपने अब तक आधार से पैन को लिंक नहीं कराया है, तो फौरन करा लें. वरना 30 जून के बाद आपको परेशानी हो सकती है. आपका पैन कार्ड ब्लॉक हो सकता है और जुर्माना भी लग सकता है.
यह खबर शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए खास है. अगर आप भी शेयर मार्केट से जुड़े हैं और आपके पास भी डीमैट अकाउंट है, तो 30 जून से पहले अपने अकाउंट को केवाईसी अपडेट कर लें. अगर आपने अब तक केवाईसी नहीं कराया है, तो आपका खाता अस्थाई रूप से बंद किया जा सकता है.
Also Read: RBI News: रिजर्व बैंक के ‘पेमेंट विजन 2025’ का लक्ष्य डिजिटल पेमेंट में तीन गुना बढ़ोतरी करना
1 जुलाई, 2022 से सभी क्रिप्टो के ट्रांजैक्शन पर 1% टीडीएस का भुगतान करना होगा, चाहे वह फायदे में बेचा गया हो या नुकसान में. क्रिप्टो में निवेश पर टीडीएस लगाने से सरकार क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन के ठिकानों का पता लगा सकेगी. वित्त वर्ष 2022-23 से क्रिप्टोकरेंसी से होनेवाली इनकम पर 30% टैपिटल गेन टैक्स भी लगाया गया है.
जुलाई 2022 से उन होमलोन ग्राहकों की ईएमआई महंगी हो जाएगी, जिनके होमलोन के रीसेट डेट 1 जुलाई, 2022 है. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद सभी बैंकों और हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने होमलोन महंगा कर दिया है. 20 साल के लिए 20 लाख रुपये के होम लोन पर 7.25 फीसदी ब्याज दर से जो 15,808 रुपये ईएमआई चुका रहे थे, अब उन्हें होम लोन पर ब्याज दरों में आधे फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 7.75 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 16,419 रुपये ईएमआई देनी होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.