15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम्रपाली-यूनिटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराने 14 हजार लोगों के जल्द होंगे सपने पूरे, अटकी परियोजना ऐसे होगी पूरी…

आम्रपाली-यूनिटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराने वाले करीब 14 हजार लोगों के सपने जल्द पूरे होने वाले हैं. इन दोनों कंपनियों के हाउसिंग प्रोजेक्ट को सरकारी स्कीम से पूरा करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, आम्रपाली और यूनिटेक के अटके प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए सरकारी स्कीम से करीब 2500 करोड़ रुपये मिलेंगे. सरकार ये रकम स्पेशल विंडो फॉर अफॉर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग (एसडब्ल्यूएएमआईएच) स्कीम के तहत देगी.

नयी दिल्ली : आम्रपाली-यूनिटेक के हाउसिंग प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराने वाले करीब 14 हजार लोगों के सपने जल्द पूरे होने वाले हैं. इन दोनों कंपनियों के हाउसिंग प्रोजेक्ट को सरकारी स्कीम से पूरा करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, आम्रपाली और यूनिटेक के अटके प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए सरकारी स्कीम से करीब 2500 करोड़ रुपये मिलेंगे. सरकार ये रकम स्पेशल विंडो फॉर अफॉर्डेबल एंड मिड इनकम हाउसिंग (एसडब्ल्यूएएमआईएच) स्कीम के तहत देगी.

सूत्रों के मुताबिक, आम्रपाली के 8 अटके प्रोजेक्ट पर पहले चरण में 1050 करोड़ रुपये मिलेंगे. इनवेस्टमेंट कमेटी ने इस निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सरकार की इस पहल से आम्रपाली के 9 हजार ग्राहकों को घर मिलेगा.

Also Read: Loan Moratorium पर सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी, पढ़ें आज क्या-क्या हुआ…?

सूत्रों के मुताबिक, इसी तरह यूनिटेक के 13 अटके प्रोजेक्ट को 1500 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे यूनिटेक के 5,000 खरीदारों को अपना घर मिलेगा. इसके लिए पहले चरण में कुल 10,530 करोड़ रु का एआईएफ यानी अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड जारी होगा. एसबीआई वेंचर कैप एआईएफ का फंड मैनेजर है.

Also Read: Loan Moratorium बढ़ाने को लेकर केंद्र ने SC से कहा, हम बैंकिंग क्षेत्र की अनदेखी करके अर्थव्यवस्था को उभार नहीं सकते

एआईएफ से देश भर के 107 प्रोजेक्ट को पैसा मिलेगा. इस पहल से 73 हजार घर खरीदारों को अटका घर मिलेगा. इन अटके प्रोजेक्ट्स में 60 फीसदी प्रोजेक्ट मुंबई, चेन्नई, एनसीआर और पुणे में हैं. सरकार की इस योजना के तहत रिवाली पार्क, बोरीवली, मुंबई में 180 करोड़ रुपये, रेवाड़ी के अमनगनी पीसफुल होम्स में 77 करोड़ रुपये और नमन प्रीमियर, अंधेरी में 165 करोड़ रुपए लगाये जाएंगे.

Also Read: Petrol-Diesel price : 6 महीने में पहली बार घटा डीजल का दाम, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं, जानिए आज किस भाव बिका डीजल…

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें