नई दिल्ली : मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पाइका लुंडमार्क ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि भारत में 5जी के विकास में नोकिया मजबूती के साथ अपना योगदान दे रही है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया ग्लोबल के सीईओ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि वह भारत में डिजिटल चेंजिंग लाने वाले एक दूरदर्शी नेता हैं. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा की कि इस डिजिटल चेंजिंग का अगला फेज कैसा रहेगा.
नोकिया चीफ पाइका लुंडमार्क ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि 5जी से 6जी का विकास कैसे होगा और नोकिया भारत के इस विकास में कैसे सहयोग कर सकती है, जो अगले कुछ वर्षों में होगा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2029-30 के आसपास बाजार में 6जी आने की उम्मीद है और यह नेटवर्क की एक जेनरेशन होगा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से संचालित होगी और यह उन सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है, जहां नोकिया और भारत सक्षम होंगे और साथ में काम करेंगे.
इससे पहले, प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पाइका लुंडमार्क ने अपने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना सौभाग्य की बात है. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत की 5जी यात्रा और डिजिटल चेंजिंग के इस दौर में नोकिया किस प्रकार से अपना योगदान दे रही है. इसके साथ ही, हमने इस बात पर भी चर्चा की कि 6जी के विकास में नोकिया भारत का सहयोग कैसे करेगी.
इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि पाइका लुंडमार्क के साथ एक उपयोगी बैठक हुई, जिसमें हमने तकनीक से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की और समाज के कल्याण के लिए इसका लाभ उठाया. हमने अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत की प्रगति पर भी चर्चा की.
Also Read: JIO 5G: भारत के 331 शहर जियो 5जी से जुड़े, 27 नये शहरों में पहुंची 5G सर्विस
रिपोर्ट के अनुसार, नोकिया का लक्ष्य अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए 5जी के लिए भारतीय बाजार का नेतृत्व करना है. इसके लिए फिनिश टेलीकॉम गियर निर्माता कंपनी को वर्ष 2027 तक 240 मिलियन डॉलर का बाजार बनने की उम्मीद है, जिसमें देश भर में करीब 2,400 से अधिक साइटों की तैनाती क्षमता है. फरवरी में जारी नोकिया मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, निजी वायरलेस नेटवर्क में भारतीय निवेश 2027 तक करीब 240-250 मिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.