Total Energy-Adani Energy: फ्रांस की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज टोटल एनर्जीज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. एजीईएल ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने टोटल एनर्जीज के साथ 1,050 मेगावाट का संयुक्त उद्यम (जेवी) पूरा कर लिया है. संयुक्त उद्यम के तहत टोटल एनर्जीज ने परियोजनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एजीईएल की अनुषंगी कंपनी में 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. संयुक्त उद्यम में 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो है जिसमें भारत में सौर और पवन ऊर्जा दोनों परियोजनाओं के मिश्रण के साथ पहले से ही चालू (300 मेगावाट), निर्माणाधीन (500 मेगावाट) और विकासाधीन परिसंपत्तियों (250 मेगावाट) का मिश्रण शामिल है. इस लेन-देन के साथ टोटल एनर्जीज ने एजीईएल के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन को मजबूत किया है. इससे एजीईएल को 2030 तक 45 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी.
अदाणी एनर्जी के शेयर उछले
शेयर बाजार में निवेश की खबर का सीधा असर अदाणी एनर्जी के शेयर में देखने को मिला. सुबह 11.23 बजे, कंपनी के शेयर 1.08 प्रतिशत यानी 11.25 रुपये की तेजी के साथ 1052.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आज सुबह बाजार खुलने के वक्त अदाणी एनर्जी के शेयर 1,070 रुपये पर खुला जो कारोबार के दौरान 1083 रुपये और न्यूनतम 1047 रुपये तक गया. पिछले 52 सप्ताह में कंपनी के शेयर 1,246 रुपये और न्यूनतम 686 रुपये तक गया है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को करीब 21.70 प्रतिशत यानी 187.75 रुपये का मुनाफा कराया है.
दो अरब जुटाएगी अदाणी ग्रीन
समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने हाल ही में बताया कि अडानी समूह की कंपनी अगले साल तक 2 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी, ऋण के निजी प्लेसमेंट, ऑफशोर बैंक ऋण के साथ-साथ डॉलर और रुपये के बांड सहित विभिन्न उपकरणों की खोज कर रहा है. कंपनी के सीईओ अमित सिंह ने बताया कि अदानी ग्रीन एनर्जी ने 19.8 गीगावॉट के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) हासिल किया हैं. उन्होंने कहा कि एसईसीआई के साथ उनका समझौता 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता हासिल करने के भारत के लक्ष्य के अनुरूप है. अदाणी ग्रीन का लक्ष्य 45 गीगावॉट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करके इस लक्ष्य को पार करना है, जो उनके वर्तमान परिचालन से पर्याप्त वृद्धि दर्शाता है. एसईसीआई निविदा में 2 गीगावॉट फोटोवोल्टिक (पीवी) सेल और मॉड्यूल विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करना शामिल है. अदाणी ग्रीन ने अपनी सहयोगी कंपनी, मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से 2 गीगावॉट प्रति वर्ष क्षमता का दावा करते हुए, गुजरात के मुंद्रा में एक सौर पीवी सेल और मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र शुरू किया है. इसमें अदानी ग्रीन अपनी सहायक कंपनी, अदानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग के माध्यम से 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.