13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani Green: बोर्ड मीटिंग से पहले उछले अदाणी ग्रीन के शेयर, कंपनी ने की 1799 MW सौर ऊर्जा सप्लाई की डील

Adani Green Share Price: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी ग्रीन के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान करीब तीन प्रतिशत तक उछल गया.

Adani Green Share Price: भारतीय शेयर बाजार में साल के आखिरी कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 11.40 बजे सेंसेक्स 0.35 प्रतिशत यानी 250.82 रुपये की तेजी के साथ 71,357.78 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.50 प्रतिशत यानी 106 अंकों की तेजी के साथ 21,455.60 पर कारोबार कर रहा है. इस बीच, भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की कंपनी अदाणी ग्रीन के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान करीब तीन प्रतिशत तक उछल गया. वहीं, सुबह 11.52 बजे 1.63 प्रतिशत यानी 25.05 की तेजी के साथ 1,558.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अदाणी के इस कंपनी के शेयर में तेजी के दो मुख्य कारण बताये जा रहे हैं. अदाणी ग्रीन ने सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ 8,000 मेगावाट सौर ऊर्जा के लिए बिजली खरीद समझौता भी पूरा कर लिया है. कंपनी ने 22 दिसंबर को 1,799 मेगावाट सौर ऊर्जा आपूर्ति की अंतिम किश्त के लिए एक सौदे की घोषणा की. इसके साथ ही, धन संग्रह के लिए आज कंपनी के बोर्ड की बैठक होने वाली है.

Also Read: Adani Group Income: गौतम अदाणी का मास्टरस्ट्रोक! ACC-Ambuja Cement के अधिग्रहण से बंपर बढ़ गयी इनकम

दो अरब जुटाएगी अदाणी ग्रीन

समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने हाल ही में बताया कि अडानी समूह की कंपनी अगले साल तक 2 अरब डॉलर जुटाने की योजना बना रही है. इसके लिए कंपनी, ऋण के निजी प्लेसमेंट, ऑफशोर बैंक ऋण के साथ-साथ डॉलर और रुपये के बांड सहित विभिन्न उपकरणों की खोज कर रहा है. कंपनी के सीईओ अमित सिंह ने बताया कि अदानी ग्रीन एनर्जी ने 19.8 गीगावॉट के लिए बिजली खरीद समझौता (पीपीए) हासिल किया हैं. उन्होंने कहा कि एसईसीआई के साथ उनका समझौता 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता हासिल करने के भारत के लक्ष्य के अनुरूप है. अदाणी ग्रीन का लक्ष्य 45 गीगावॉट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा प्रदान करके इस लक्ष्य को पार करना है, जो उनके वर्तमान परिचालन से पर्याप्त वृद्धि दर्शाता है. एसईसीआई निविदा में 2 गीगावॉट फोटोवोल्टिक (पीवी) सेल और मॉड्यूल विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करना शामिल है. अदाणी ग्रीन ने अपनी सहयोगी कंपनी, मुंद्रा सोलर एनर्जी लिमिटेड के माध्यम से 2 गीगावॉट प्रति वर्ष क्षमता का दावा करते हुए, गुजरात के मुंद्रा में एक सौर पीवी सेल और मॉड्यूल विनिर्माण संयंत्र शुरू किया है. इसमें अदानी ग्रीन अपनी सहायक कंपनी, अदानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग के माध्यम से 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है.

ग्रीन एनर्जी में करेंगे करोड़ों का निवेश करेंगे अदाणी

रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत लीडिंग देशों की श्रेणी में खड़ा हो गया है. भारत में दर्जनों पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विकास का काम चल रहा है. इस क्षेत्र में काम करने वाली गौतम अदाणी की कंपनी एक बड़ा डील किया है. फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज एसई ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी. टोटल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नई संयुक्त उद्यम फर्म में उसकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के पास होगी. संयुक्त उद्यम के पास 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो होगा, जिसमें 300 मेगावाट की परिचालन क्षमता पहले से है, 500 मेगावाट की क्षमता निर्माणाधीन है और 250 मेगावाट की क्षमता विकास के विभिन्न चरण में है. इनमें सौर और पवन ऊर्जा दोनों शामिल हैं. टोटल के पास पहले ही एजीईएल में 19.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसका एजीईएल के साथ एक अन्य संयुक्त उद्यम भी है, जिसे एजीई23एल कहते हैं. इसका पोर्टफोलियो 2,353 मेगावाट का है.

(Disclaimer: ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं. हम निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह लेने और जांच कर लेने की सलाह देते हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें