16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर अब अडाणी का मैनेजमेंट, जीवीके ग्रुप से किया टेकओवर, हजारों नौकरी का वादा

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन अब अडाणी ग्रुप ने संभाल लिया है. अडाणी ग्रुप ने जीवीके ग्रुप से यह जिम्मेदारी ले ली है. इस संबंध में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन अब अडाणी ग्रुप ने संभाल लिया है. अडाणी ग्रुप ने जीवीके ग्रुप से यह जिम्मेदारी ले ली है. इस संबंध में अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

गौतम अडाणी ने ट्‌वीट किया कि विश्वस्तरीय मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन संभाल कर हम काफी खुश हैं. मुंबई को हम पर गर्व होगा. अडाणी ग्रुप भविष्य को ध्यान में रखकर हवाई अड्‌डे को और भी विकसित करेगा. गौतम अडाणी ने ट्‌वीट करके यह वादा किया है कि वे स्थानीय लोगों को हजारों नौकरी उपलब्ध करायेंगे.

गौरतलब है कि अडाणी समूह ने पिछले साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह मुंबई हवाईअड्डे के मैनेजमेंट को टेकओवर करेगा. इस सौदे के बाद मुंबई के छत्रपित शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इसमें से 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण जीवीके समूह से और शेष 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण छोटे भागीदारों से किया गया है.

Also Read: कोरोना का थर्ड वेव आ चुका है, स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिर चेताया, समझें अपनी जिम्मेदारी

गौतम अडाणी के ट्वीट किया के बाद अडाणी एंटरप्राइेजज ने अपने बयान में यह जानकारी दी अडाणी ग्रुप ने जीवीके समूह से मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का टेकओवर कर लिया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें