21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani Power: अदानी पावर की झोली में आयी एक और कंपनी, अधिग्रहण के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली

Adani Power: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अदानी पावर लिमिटेड और डिकी अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (डीएआईटी) को कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

Adani Power: भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी (Gautam Adani) के लिए साल 2024 बेहद खास रहने वाला है. एक तरफ जहां मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) अदानी ग्रुप की चार कंपनियों को अपग्रेड करने का फैसला किया है. वहीं, दूसरी तरफ अदानी पावर की झोली में एक और कंपनी आने वाली है.

  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अदानी पावर लिमिटेड और डिकी अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (डीएआईटी) को कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.

  • अदानी पावर लिमिटेड (एपीएल) विविधीकृत अदानी समूह का हिस्सा है और भारत में निजी क्षेत्र का अग्रणी ताप बिजली उत्पादक है.

  • सीसीआई ने एक बयान में कहा कि प्रस्तावित सौदे में अधिग्रहणकर्ताओं डीएआईटी और एपीएल द्वारा कोस्टल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (सीईपीएल) की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण शामिल है.

  • डीएआईटी सेबी में पंजीकृत वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) है. सीईपीएल बिजली उत्पादन और बिक्री के व्यवसाय में शामिल है.

Also Read: Adani Enterprises: गौतम अदाणी बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा तांबा संयंत्र, 1.2 अरब डॉलर से गुजरात में होगा तैयार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें