22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wealth Creation Study: अडाणी की इस कंपनी ने 1 लाख रुपये को 5 साल में बना दिये 17 लाख रुपये

अडाणी ग्रुप की एक कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) सबसे तेजी से संपत्ति बनाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. मोतिलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के 26वें वेल्थ क्रिएशन स्टडी 2016-2021 (Wealth Creation Study 2016-2021) में यह तथ्य सामने आया है.

Wealth Creation Study: कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बार-बार आरोप लगाते हैं कि केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार सारी सरकारी संपत्तियों को अपने दोस्तों अंबानी और अडाणी (मुकेश अंबानी – Mukesh Ambani और गौतम अडाणी – Gautam Adani) के हवाले कर दे रही है. कुछ ही दिनों में पूरे देश पर इन दोनों कंपनियों का कब्जा हो जायेगा. राहुल गांधी के दावों का कोई सबूत अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन अडाणी की एक कंपनी ने संपत्ति बनाने में अंबानी की कंपनी को भी पीछे छोड़ दिया है.

मोतीलाल ओसवाल का वेल्थ क्रियेशन रिपोर्ट

जी हां. अडाणी ग्रुप की एक कंपनी अडाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) सबसे तेजी से संपत्ति बनाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है. मोतिलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के 26वें वेल्थ क्रियेशन स्टडी 2016-2021 (Wealth Creation Study 2016-2021) में यह तथ्य सामने आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कंपनी वर्ष 2016 में अगर 1 लाख रुपये का निवेश किया गया था, तो वर्ष 2021 में उसका मूल्य बढ़कर 17 लाख रुपये हो गया. रिपोर्ट में अडाणी ट्रांसमिशन को फास्टेस्ट वेल्थ क्रियेटर (Fastest Wealth Creator) करार दिया गया है.

Also Read: जियो के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने 5 साल में बनायी 9661 अरब की संपत्ति, दूसरे नंबर पर TATA की TCS
फास्टेस्ट वेल्थ क्रियेटर कंपनीज

अडाणी ट्रांसमिशन सिर्फ फास्टेस्ट वेल्थ क्रियेटर ही नहीं, बल्कि मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रियेटर भी रहा. यानी पिछले पांच सालों में हर साल इस कंपनी ने आउटपरफॉर्म किया. अगर 10 फास्टेस्ट वेल्थ क्रियेटर की बात करेंगे, तो इसमें अडाणी ट्रांसमिशन के बाद इस लिस्ट में दीपक नाइट्राइट, अडाणी एंटरप्राइजेज, तानला प्लेटफॉर्म्स, रुचि सोया इंडस्ट्रीज, अलकाइल अमाइंस, वैभव ग्लोबल, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, पीएंडजी हेल्थ और एस्कॉर्ट्स ने जगह बनायी.

Also Read: Wealth Creation Report: 5 साल में भारत की 100 कंपनियों ने बनायी 71 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति
मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रियेटर कंपनियां

मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रियेटर कंपनीज की बात करेंगे, तो अडाणी एंटरप्राइजेज के बाद अलकाइल अमाइंस, पीएंडजी हेल्थ, विनती ऑर्गेनिक्स, एस्ट्रल, हनीवेल ऑटो, आरती इंडस्ट्रीज, एसआरएफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ट्रांसमिशन ने इस लिस्ट में अपनी जगह सुनिश्चित की. इस सेगमेंट में अडाणी की दो कंपनियों ने जगह बनायी, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सिर्फ एक कंपनी इस लिस्ट में अपनी जगह सुनिश्चित कर पायी.

Also Read: जियो के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी से भी तेजी से बढ़ी इस कंपनी की संपत्ति, वेल्थ रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें