24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Damani New Deal: डीमार्ट ने सिगरेट बनाने वाली कंपनी में खरीदा 75 करोड़ का शेयर, स्टॉक में दिखा धांसू एक्शन

Radhakishan Damani New Deal: सिगरेट एवं तंबाकू कारोबार से जुड़ी वीएसटी इंडस्ट्रीज में 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी को दो इकाइयों ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 152 करोड़ रुपये में बेच दिया.

Radhakishan Damani New Deal: भारतीय उद्योगपति राधाकृष्ण दमानी ने ब्लॉक डील में वीएसटी इंडस्ट्रीज के लाखों शेयरों का अधिग्रहण किया है. एक्सचेंज के अनुसार, डी-मार्ट ग्रुप ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के दो लाख से ज्यादा शेयर खरीदा है. ये कंपनी में 1.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. बताया जा रहा है कि सिगरेट एवं तंबाकू कारोबार से जुड़ी वीएसटी इंडस्ट्रीज में 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी को दो इकाइयों ने मंगलवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 152 करोड़ रुपये में बेच दिया. सौदे की खबर के बाद, वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर एक तरफ जहां मंगलवार को 20 प्रतिशत के आसपास उछल गए थे. वहीं, आज सुबह 10.10 बजे, कंपनी के शेयर में 1.96 प्रतिशत यानी 79.75 रुपये की तेजी के साथ 4,139.85 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, आज डीमार्ट के Avenue Supermarts Ltd के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के शेयर 3.18 प्रतिशत यानी 130.35 रुपये की गिरावट के साथ 3,973 पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Share Market: नये साल में शनिवार को भी खुलेगा बाजार, जानें लाइव सेशन में ट्रेडिंग का क्या है मतलब

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने भी खरीदा शेयर

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और डीएसपी म्यूचुअल फंड ने वीएसटी इंडस्ट्रीज में क्रमशः 1.3 प्रतिशत और 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है. इन शेयरों की बिक्री 3,390-3,390.13 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई. इस तरह समूचे लेनदेन का सम्मिलित मूल्य 152.55 करोड़ रुपये रहा. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के 2.25 लाख शेयर और डीमार्ट के प्रवर्तक राधाकिशन दमानी ने 2.22 लाख से अधिक शेयर 3,390 रुपये के भाव पर खरीदे हैं. इस लेनदेन के बीच वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 20 प्रतिशत उछलकर 4,065.30 रुपये के भाव पर बंद हुए.

डीमार्ट का तीसरी तिमाही में परिचालन राजस्व 17.2 प्रतिशत बढ़ा

खुदरा शृंखला डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर परिचालन राजस्व 17.18 प्रतिशत बढ़कर 13,247.33 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे परिचालन से 11,304.58 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. एवेन्यू सुपरमार्ट्स 30 सितंबर तक देशभर में 341 स्टोर का संचालन कर रही थी. राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा प्रवर्तित डीमार्ट बाजारों में बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें