नई दिल्ली : टाटा के एयर इंडिया में सफर करने का प्लान बना रहे हों, तो सही कदम उठा रहे हैं. इसका कारण यह है कि एयर इंडिया ने हवाई यात्रियों के सफर आसान बनाने के लिए बड़ी राहत देने का फैसला किया गया है. हवाई यात्री अब एयर इंडिया के टिकट पर एयर एशिया में भी सफर कर सकते हैं. इसके लिए टाटा ग्रुप ने एयर एशिया के साथ एक नया समझौता किया है. इससे देश के लाखों हवाई यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया और एयर एशिया के बीच एक समझौता किया गया है. दोनों विमानन कंपनियों के बीच हुए समझौते के अनुसार, परिचालन में किसी भी तरह कोई दिक्कत आने की स्थिति में दोनों ही एयरलाइन एक-दूसरे के यात्रियों को यात्रा करवा सकेंगी. एयर इंडिया की नई व्यवस्था के बाद एयर इंडिया के यात्री को एक ही टिकट पर फ्लाइट बदले में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. किसी भी कंपनी की फ्लाइट देर होने पर वे दूसरी कंपनी के विमान में यात्रा कर सकेंगे.
आईआरओपी व्यवस्था के तहत यह समझौता इसलिए किया गया है, ताकि किसी एक एयरलाइन की फ्लाइट में बाधा उत्पन्न होने पर यात्रियों को अधिक असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके तहत जिस एयरलाइन की फ्लाइट पहले उपलब्ध होगी, यात्री एक टिकट के जरिए ही उसमें यात्रा कर सकेंगे. आईआरओपी व्यवस्था के तहत यात्रियों को उड़ान स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान की जाती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया के टिकट पर एयर एशिया में सफर करने की व्यवस्था 10 फरवरी से लागू कर दी गई है और यह फरवरी 2024 तक जारी रहेगी. हालांकि, यह व्यवस्था घरेलू उड़ानों पर ही लागू होगी. दोनों विमानन कंपनियों के बीच यह समझौता अगले दो साल के लिए किया गया है. एयर इंडिया की नई व्यवस्था से देश के लाखों हवाई यात्रियों को एक टिकट पर फ्लाइट बदलने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.