Air India Vistara: विदेशी स्वामित्व वाली विमानन कंपनी विस्तारा का सोमवार 11 नवंबर 2024 को टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में विलय हो गया. इस विलय के बाद मंगलवार 12 नवंबर 2024 की आधी रात को एयर इंडिया विस्तारा की पहली फ्लाइट दोहा से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. हालांकि, इस पहली उड़ान में इस विमान का कोड बदला हुआ रहेगा.
विस्तारा का नया कोड एआई2एक्सएक्सएक्स
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि विस्तारा का एयर इंडिया में विलय के बाद अस्तित्व में आई एकीकृत इकाई अपनी पहली उड़ान मंगलवार की आधी रात 12.15 बजे दोहा से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी. सोमवार रात को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हो चुका है. खबर में कहा गया है कि मंगलवार से विस्तारा का उड़ान कोड ‘यूके’ से बदलकर ‘एआई2एक्सएक्सएक्स’ हो जाएगा.
रात 1.15 बजे घरेलू रूट भी उड़ान सेवा होगी शुरू
सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रूट पर एयर इंडिया विस्तारा की पहली उड़ान दोहा से मुंबई के लिए एआई2286 होगी, जो मंगलवार रात को 12.15 बजे उड़ान भरेगी. घरेलू रूट पर पहली निर्धारित उड़ान मुंबई से दिल्ली के लिए एआई2984 होगी, जो मंगलवार रात 1.20 बजे उड़ान भरेगी. दोनों ही विस्तारा की पूर्वनिर्धारित उड़ानें हैं, जिनका परिचालन विलय के बाद एयर इंडिया द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 40x20x50 फॉर्मूला, जान जाएगा तो कमा लेगा 5 करोड़
दिल्ली-सिंगापुर विस्तारा की आखिरी उड़ान
इस बीच, विस्तारा की आखिरी उड़ान ‘यूके 115’ दिल्ली से सिंगापुर के लिए निर्धारित है, जो सोमवार को रात 11.45 बजे रवाना चुकी है. एयर इंडिया और विस्तारा दोनों ही टाटा ग्रुप का हिस्सा हैं. विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम है.
इसे भी पढ़ें: ये म्यूचुअल फंड है या एटीएम मशीन, रिटर्न रुकता ही नहीं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.