19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने डिस्ट्रिब्यूटर और रिटेल फ्रैंचाइजी के 25,000 कर्मचारियों को अप्रैल महीने का वेतन देगी Airtel

भारती एयरटेल ने अपने वितरकों और रिटेल फ्रैंचाइजी के करीब 25,000 कर्मचारियों को अप्रैल के लिए मूल वेतन देने का फैसला किया है, ताकि वे कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए किये गये लॉकडाउन से पैदा हुए अप्रत्याशित हालात का सामना कर सकें.

नयी दिल्ली : भारती एयरटेल ने अपने वितरकों और रिटेल फ्रैंचाइजी के करीब 25,000 कर्मचारियों को अप्रैल के लिए मूल वेतन देने का फैसला किया है, ताकि वे कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए किये गये लॉकडाउन से पैदा हुए अप्रत्याशित हालात का सामना कर सकें. समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, भारती एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर में वितरण साझेदारों को संबोधित एक पत्र में कहा कि अचानक लॉकडाउन से अप्रैल में आपका कामकाज और आमदनी बहुत कम हो गयी है.

Also Read: Coronavirus impact : मार्च में सभी कर्मचारियों के वेतन में कटौती करेगी GoAir

कंपनी ने कहा कि इस कठिन वक्त से उबरने में आपकी मदद करने के लिए हमने अप्रैल के महीने के लिए एक बार सहयोग देने की योजना बनायी है. ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि आपके एफएसई (क्षेत्र सेवा कार्यकारी) और अन्य अग्रणी पंक्ति के सहयोगियों को उनका मूल वेतन मिलता रहे. इसी तरह के पत्र विभिन्न सर्कल सीईओ ने वितरकों और रिटेल फ्रैंचाइजी को भेजे हैं.

समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस कदम से एयरटेल के वितरण साझेदारों के लगभग 25,000 कर्मचारियों को लाभ होगा. भारती एयरटेल ने कहा है कि वह अपने कम आय वाले प्रीपेड ग्राहकों की वैधता तीन मई तक बढ़ा रही है. ये ग्राहक अब अपने एयरटेल मोबाइल नंबरों पर अपने प्लान की वैधता खत्म होने के बाद भी इनकमिंग कॉल पा सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें